#1 रॉ टैग टीम डिवीज़न को फिर से बेहतर करना
रॉ टैग टीम डिवीज़न में इस समय काफी ज़बरदस्त टीम्स हैं जिनमें मौजूदा चैंपियंस स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर शामिल हैं। इसके बावजूद वो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स का हिस्सा नहीं थे। रैसलमेनिया 35 के बाद से ये टाइटल किसी भी बड़े शो में डिफेंड नहीं किया गया है जो कि काफी बुरी बात है। रॉ में हुए एक मैच के दौरान इसे द रिवाइवल ने जीता था। इसके बाद पूर्व चैंपियंस जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस ने उन्हें चैलेंज नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर केविन ओवेंस फिर से एक बेबीफेस बन गए हैं
द उसोस और वाइकिंग रेडर्स भी अब रॉ का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें टैग टीम में वो मौके मिल रहे हैं जिनकी उम्मीद है। अगर पॉल हेमन अपने काम से इस स्थिति को बेहतर कर दे तो ये एक अच्छा कदम होगा।
Edited by Ankit