WWE स्मैकडाउन को लोग रॉ के जैसा ही धमाकेदार होने की उम्मीद लगा रहे थे लेकिन शो उससे उलट अपने पिछले हफ्ते के शोज़ जैसा ही था। इसके पीछे कुछ लोग एरिक बिशफ की गैरमौजूदगी को एक प्रमुख कारण बता रहे हैं, लेकिन विंस ना सिर्फ स्मैकडाउन बल्कि रॉ का भी हिस्सा थे और वो ही सारे फैसले कर रहे थे। पॉल स्टेज के पीछे की जगह पर थे, जबकि एरिक एक्सट्रीम रूल्स के बाद शो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का कार्यभार संभालेंगे।शो के दौरान वैसे तो ऐसा कोई सैगमेंट नहीं था जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हो, लेकिन केविन ओवेंस के किरदार में आए बदलाव को सबने नोटिस किया। उन्होंने पहले सैगमेंट में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर पर शब्दों से वार किया। आखिरी सैगमेंट में डॉल्फ ज़िगलर पर एक स्टनर से वार किया। इन दोनों ही पलों में वो एक हील कम और बेबीफेस ज़्यादा लग रहे थे।ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि क्या वाकई में प्राइज़फाइटर आनेवाले समय में अपना किरदार बदलेंगे और अगर हाँ तो क्यों?ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए#5 फैंस के साथ तालमेल रखना"YOU'RE NOT GONNA COME OUT HERE AND TALK ABOUT HOW IT SHOULD HAVE BEEN YOU... IT SHOULD HAVE BEEN YOU 8 YEARS AGO AND IT WAS, KINDA, THEN IT WASN'T, AND IT'S NOT GONNA HAPPEN, JUST GET OVER IT! - @FightOwensFight to @HEELZiggler on #SDLive pic.twitter.com/h8e7J0zJxv— WWE (@WWE) July 3, 2019विंस मैकमैहन को हमेशा बड़े कद और काठी वाले रैसलर्स ही पसंद आते हैं। अब दौर बदल गया है और ज़्यादातर फैंस को अच्छा काम करने वाले रैसलर्स पसंद है। यही वजह है कि NXT इतना फेमस है। अब चूँकि AEW भी कंपनी के लिए एक चैलेंज है तो केविन जैसे रैसलर्स ही सबके साथ तालमेल रखकर कंपनमी को फायदा पहुंचा सकते हैं।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं