3 मौजूदा WWE कपल जिनकी शादी को 10 या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं

Ujjaval
WWE के कुछ मौजूदा कपल काफी लोकप्रिय है (Photo: WWE.com)
WWE के कुछ मौजूदा कपल काफी लोकप्रिय है (Photo: WWE.com)

Current WWE Couple Married 10 or More Years Ago: WWE में इस समय कई सारे कपल मौजूद हैं। कुछ कंपनी में आने से पहले साथ हैं, वहीं कुछ WWE में आने के बाद एक-दूसरे से मिले और फिर जीवन साथी बन गए। इसी बीच स्टार्स का लंबे समय तक साथ रहना काफी बड़ी बात है। WWE में कई ऐसे कपल रहे हैं, जो अभी भी साथ हैं। इसी बीच कुछ मौजूदा कपल को भी शादी किए हुए एक दशक से ज्यादा हो गया है। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा WWE कपल के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी शादी को 10 या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं।

3- पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और मरीस की शादी को 10 साल हो गए हैं

द मिज़ और मरीस दोनों ने ही अपने WWE करियर में बहुत सफलता हासिल की है और वो एक साथ मिलकर भी कई बार काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि मिज़ ने दो बार WWE चैंपियनशिप जीती हुई है और वो कई टाइटल पर भी कब्जा कर चुके हैं। मरीस भी डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं। मरीस ने रेसलिंग से थोड़ी दूरी बनाने के बाद मिज़ के साथ मैनेजर के तौर पर भी काम किया था।

द मिज़ और मरीस इसी बीच मिक्स्ड टैग टीम मैचों में कई बार साथ भी आ चुके हैं। कई लोगों को पता नहीं होगा लेकिन उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं। मरीस और मिज़ काफी सालों से साथ थे और फिर उन्होंने 20 फरवरी 2014 को शादी कर ली। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ में तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं। मिज़ लगातार WWE टीवी पर नज़र आते हैं, वहीं मरीस भी समय-समय पर अपनी अपीयरेंस देते हैं।

2- WWE स्टार नेओमी और जिमी उसो काफी सालों से साथ हैं

नेओमी और जिमी उसो दोनों ने अपने WWE करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिमी ने 2010 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इसके बाद से अब तक वो 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हो चुके हैं। दूसरी ओर नेओमी ने दो बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और एक बार विमेंस टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया है। जिमी अभी एक्शन से दूर हैं लेकिन नेओमी लगातार नज़र आती रहती हैं।

नेओमी और जिमी उसो ने काफी साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 16 जनवरी 2014 को शादी कर ली। इसके बाद से वो साथ हैं और उन्होंने WWE टीवी पर भी साथ काम किया। हालांकि, बहुत समय से वो एकदम अलग होकर काम कर रहे हैं। अगर WWE उन्हें साथ में दोबारा लाने का प्लान बनाती है, तो वो मिलकर कई लोकप्रिय कपल के खिलाफ बेहतरीन मिक्स्ड टैग टीम मैच दे सकते हैं।

1- WWE दिग्गज नटालिया और टायसन किड की शादी को 11 साल हो गए हैं

नटालिया और टायसन किड की जोड़ी से कई लोग परिचित होंगे। नटालिया मौजूदा समय की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं और वो साल से WWE में नज़र आ रही हैं। दूसरी ओर टायसन किड 2015 तक बतौर रेसलर काम करते रहे और फिर उन्होंने चोटिल होने के बाद WWE में बैकस्टेज रोल निभाना शुरू किया। वो इस समय प्रोड्यूसर के तौर पर नज़र आते हैं।

नटालिया और टायसन किड एक-दूसरे को काफी सालों से जानते थे। दोनों ने नवंबर 2001 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद सालों तक दोनों साथ रहे थे और 26 जून 2013 को उन्होंने शादी कर ली। दोनों साथ हैं और कई बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। नटालिया ने हाल ही में वापसी की थी और वो इसके बाद से लगातार दो मैच जीत चुकी हैं। देखना होगा कि उनका रेसलिंग करियर कैसे आगे बढ़ता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now