लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन ने नवंबर 2018 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। पिछले 2 साल में वो अधिकांश मौकों पर या तो विवादों में घिरे रहे हैं या चोटिल रहे हैं, इसलिए उन्हें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है।
इसके बावजूद कुछ प्रोमोज़ और मैचों के बलबूते वो खुद को बड़े हील सुपरस्टार के तौर पर स्थापित करने में सफल रहे हैं। उनका मॉन्स्टर अवतार और लुक्स उन्हें एक नेचुरल विलन बनाते हैं और शायद ही WWE में कभी फैंस के हीरो बन पाएंगे।
Edited by Aakanksha