जिंदर महल
जिंदर महल ने साल 2010 से लेकर 2014 तक भी WWE में काम किया था। उस समय उनकी टीम 3MB को एक लोअर मिड-कार्ड टीम के रूप में देखा जाता था। लेकिन साल 2016 में उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर WWE में वापसी की और आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
महल ने अपने पूरे WWE करियर में अधिकांश समय पर एक विलन रेसलर की भूमिका निभाई है और आज भी फैंस उन्हें अपना हीरो मानने को तैयार नहीं हैं।
Edited by Aakanksha