The Great Khali: WWE में जब भी भारतीय रेसलर्स के इतिहास की बात की जाती है तो द ग्रेट खली (The Great Khali) नाम अपने आप दिमाग में आ जाता है। खली इस प्रमोशन के इतिहास में सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन रहे, इसलिए उनका नाम भारतीय प्रो रेसलिंग में हमेशा के लिए अमर रहेगा। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों को हराकर अपनी लिगेसी कायम की थी।वो अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन कंपनी के मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई रेसलर्स मौजूद हैं, जो खली को मात दे चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो The Great Khali को हरा चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार Cody Rhodes ने The Great Khali को हरायाPWE Show@PWEShowOn this day in March 16, 2012~ #SmackDown: Cody Rhodes vs. The Great Khali youtube.com/watch?v=OghJ71…On this day in March 16, 2012~ #SmackDown: Cody Rhodes vs. The Great Khali youtube.com/watch?v=OghJ71…The Great Khali ने 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और अगले एक ही साल में वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। वो 2007 में वर्ल्ड चैंपियन भी बने, लेकिन कुछ ही सालों में उनका रोस्टर पर प्रभुत्व खत्म होने लगा था। एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें जॉबर के रूप में पेश किया जाने लगा था।कोडी रोड्स के साथ भारतीय दिग्गज का पहला सिंगल्स मैच मार्च 2012 के एक SmackDown एपिसोड में हुआ। इस मैच में खली ने अपने चोप्स के जरिए रोड्स का बुरा हाल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में द अमेरिकन नाईटमेयर ने जबरदस्त वापसी कर जायंट रेसलर पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।#)डॉल्फ जिगलरसाल 2009 में मई और जून के महीने में The Great Khali की दुश्मनी डॉल्फ जिगलर से शुरू हुई। उस दौरान उनके कई मैच हुए, जहां जिगलर एक आदर्श हील की भूमिका निभाते हुए खली के खिलाफ मैचों में बेईमानी कर रहे थे। पहले कुछ मुकाबलों में जायंट रेसलर जीत दर्ज करने में सफल रहे, लेकिन आगे चलकर जिगलर बेईमानी से लगातार खली को हराने में सफल हो रहे थे।द शो-ऑफ की किसी सिंगल्स मैच में खली पर पहली जीत 2009 में जून महीने के एक SmackDown एपिसोड में आई। उस दौरान जिगलर ने कई बार जायंट सुपरस्टार पर काउंट-आउट के जरिए जीत दर्ज की। वहीं WWE The Bash 2009 में हुए नो काउंट-आउट नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में भी डॉल्फ जिगलर उन्हें हराने में सफल रहे थे।#)ऐजऐज उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनका The Great Khali से जब भी मैच हुआ जब, उन्हें हमेशा जीत मिली है। रेटेड-आर सुपरस्टार और खली पहली बार किसी सिंगल्स मैच में 2010 में आमने-सामने आए, जहां उनकी भिड़ंत एक Raw एपिसोड में हुई थी। उनका ये पहला मैच द नेक्सस के इंटरफेरेंस के कारण नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था।इसके अलावा सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में उनका मैच हुआ, जिसमें पहले ऐज ने काउंट-आउट के जरिए मैच जीत लिया था। मगर तभी माइकल कोल ने जनरल मैनेजर की ओर से ऐलान करते हुए बताया कि इस मैच को दोबारा शुरू किया जाएगा, जिसमें नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त जुड़ी होगी। मैच दोबारा शुरू हुआ, लेकिन रेटेड-आर सुपरस्टार ने इस बार भी संघर्ष करते हुए जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।