#2 लार्स सुलिवन
कई सारे लोग इस मैच को देखना शायद ही पसंद करें लेकिन यह मैच काफी ज्यादा धमाकेदार होगा। दोनों ही अच्छे सुपरस्टार्स है और उनकी रैसलिंग स्किल्स भी समान है। लार्स सुलिवन ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर पर डेब्यू किया है।
लार्स को WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है, वह सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ने में नहीं बल्कि उन्हें तबाह करने में रुचि रखते हैं। दोनों की कंपनी के सबसे खतरनाक सुपरस्टार है। WWE यूनिवर्स एक बार दोनों को आमने-सामने देखना चाहता है। WWE भी लार्स को टॉप स्टार बनाना चाहती है।
अगर लार्स सुलिवन द बिग डॉग के खिलाफ मैच लड़ते हैं तो वह भी उनकी तरह फेमस हो जाएंगे और लोग उन्हें जानना शुरू कर देंगे। WWE इन दोनों के बीच आने वाले समय मे मैच बुक कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- डीन एम्ब्रोज़ और यंग बक्स ने 'शील्ड' का मजाक बनाया
Published 05 Jun 2019, 18:00 IST