द अंडरटेकर बनाम स्टिंग
Ad

WWE में कई सालों से फैंस इस मैच की राह देख रहे हैं। लेकिन ये मैच नहीं हुआ। और अब होगा भी नहीं। क्योंकि दोनों रिटायरमेंट ले चुके हैं। WWE में हमेशा से अंडरटेकर बनाम स्टिंग के मैच को लेकर काफी वाद-विवाद सुनाई देते हैं। इसे लेकर रेसलिंग फैंस की काफी प्रतिक्रिया सुनाई देती है क्योंकि स्टिंग ही एकमात्र ऐसे बड़े स्टार हैं जिनका सामना अंडरटेकर से नहीं हुआ। एक इंटरव्यू में अंडरटेकर भी इस मैच के लिए मना कर चुके हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI