3 फेमस WWE Superstars जिनका असली नाम आपने कभी नहीं सुना होगा

wwe superstars real names
कई फेमस WWE सुपरस्टार्स के असली नाम से अनजान होंगे आप

WWE: WWE बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है और इसकी लिगेसी को कई महान रेसलर्स ने आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अधिकांश समय रेसलर्स को उनके कैरेक्टर के अनुसार नाम दिए जाते हैं और ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनका ऑन-स्क्रीन नाम दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ।

हालांकि ऐसे भी कई प्रो रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने करियर में असली नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके असली नाम से फैंस आज तक अनजान होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो दुनिया भर में फेमस हैं लेकिन उनका असली नाम आपने कभी नहीं सुना होगा।

#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

It never occurred to me before that Seth Rollins is not his real name???? Lmaoooo

सैथ रॉलिंस पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर जिक्स नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं WWE में आने के बाद उन्हें कुछ समय तक टायलर ब्लैक नाम से जाना गया, लेकिन FCW के दिनों में उन्हें 'सैथ रॉलिंस' नाम दिया गया, जो आगे चलकर आइकॉनिक बनने वाला था।

मगर ये बात आपको चौंका सकती है कि उनका असली नाम कॉल्बी डेनियल लोपेज़ है और कहा जाता है कि उनके स्टेप-फादर मेक्सिकन बैकग्राउंड से आते थे और उन्हीं के कारण रॉलिंस ने अपना उपनाम लोपेज़ रखा हुआ है। खैर सैथ रॉलिंस नाम आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में खूब लोकप्रिय बन चुका है, लेकिन उनका असली नाम इससे बिल्कुल मेल नहीं खाता।

#)बैकी लिंच

@WWEPR @BeckyLynchWWE @nypost Hi, her name is Becky Lynch or if you’d like to call her by her real name, Rebecca Quin. Storyline or not, this is just wrong. Really wrong. Shame on you.

बैकी लिंच ने साल 2013 में NXT में कदम रखा था, तभी से ये नाम उनके साथ जुड़ा रहा है, मगर उससे कई साल पहले उन्हें रैबेका नॉक्स नाम से जाना जाता था। बैकी WWE में कई बार विमेंस चैंपियन बनने के अलावा भी ढेरों ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और WrestleMania को पहली बार हेडलाइन करने वाली 3 सुपरस्टार्स में भी शामिल रहीं।

उनका असली नाम रैबेका क्विन है। हालांकि कई बार इंटरव्यू शोज़ में उन्हें असली नाम से पुकारा गया है, लेकिन कभी ऑन-स्क्रीन इस नाम को उजागर नहीं किया गया है। उनका ऑन-स्क्रीन नाम भी दुनिया भर में पहचाना जाने लगा है, लेकिन शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि 'बैकी लिंच' उनका असली नाम नहीं है।

#)रोमन रेंस

@WWERomanReigns Today is the name's day of our Tribal Chief, and it's the Dad's Eve... I wish a long and happy life to Leati Joseph Anoa'i aka Roman Reigns☝💖🔝🌺 https://t.co/3dGwwKsAXJ

रोमन रेंस बहुत लंबे समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि वो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को कई महान रेसलर्स देने वाली अनोआ'ई फैमिली से संबंध रखते हैं क्योंकि उनका मौजूदा ट्राइबल चीफ किरदार इसी परिवार पर आधारित है। रोमन का नाम भविष्य में सबसे महान रेसलर्स में लिया जाएगा, लेकिन उनका असली नाम आज भी फैंस से छुपा हुआ है।

उनका असली नाम लीटी जोसेफ अनोआ'ई है और वो सिका अनोआ'ई के बेटे हैं, जो खुद प्रो रेसलर रह चुके हैं। WWE में समय-समय पर अनोआ'ई परिवार का जिक्र होता रहता है, लेकिन फैंस ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि उनके पसंदीदा रेसलर का नाम लीटी जोसेफ होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment