WWE: WWE और अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में काम करने वाले रेसलर्स अक्सर कई भागों में बंटे होते हैं। किसी रेसलर को डेब्यू के तुरंत बाद बड़ा पुश मिलना शुरू हो जाता है तो कुछ मिड-कार्ड डिवीजन में अपनी लिगेसी कायम करने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बढ़ते कम्पटीशन लेवल के कारण सबको वर्ल्ड चैंपियन या टॉप लेवल स्टोरीलाइंस में शामिल करना संभव नहीं है।मौजूदा रोस्टर की बात करें तो कंपनी में अभी ऐसे कई रेसलर्स काम कर रहे हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं, लेकिन भविष्य में कितनी सफलता प्राप्त कर पाएंगे इस विषय को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं फैंस के उन 3 पसंदीदा रेसलर्स के बारे में जो शायद कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे।#)WWE सुपरस्टार Jey Uso View this post on Instagram Instagram Postजे उसो कुछ साल पहले तक जिमी उसो के साथ टैग टीम बनाकर काम कर रहे होते थे और द उसोज़ को इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक का दर्जा भी दिया जाने लगा था। खैर 2020 में रोमन रेंस ने वापसी कर द ब्लडलाइन का गठन किया और ट्राइबल चीफ की मदद से द उसोज़ ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की।जे उसो अब द ब्लडलाइन से दूर Raw में जा चुके हैं, जहां अभी तक एक सिंगल्स रेसलर के रूप में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। उन्होंने SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को चुनौती दी थी, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद उनके एक सिंगल्स रेसलर बने रहने की कल्पना करना कठिन है, इसलिए संभव है कि उन्हें कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का गौरव कभी ना मिल पाए।#)WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन View this post on Instagram Instagram Postइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सैमी ज़ेन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। उनकी रेसलिंग और माइक स्किल्स भी शानदार हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्हें स्टोरीटेलिंग में महारत हासिल है। उनकी एक्टिंग किसी भी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के काबिल है, ठीक इसी तरह उन्होंने द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में चार चांद लगाए थे।ज़ेन अभी तक आईसी टाइटल के रूप में सिंगल्स चैंपियनशिप जीत चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें जिस तरीके से बुक किया गया है उसे देखकर लगता है जैसे कंपनी का उन्हें एक टॉप कार्ड रेसलर बनाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। ज़ेन भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनने के काबिल हैं, लेकिन उनकी बुकिंग का तरीका शायद उन्हें कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट ना दिला पाए।#)WWE सुपरस्टार रिकोशे View this post on Instagram Instagram Postरिकोशे ने साल 2019 की शुरुआत में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उस समय कहा जाता था कि पॉल हेमन उन्हें पुश देने के पक्ष में थे। वो उस समय WWE यूएस चैंपियन भी बने और ऐसा लगने लगा था जैसे उन्हें अगले हाई-फ्लाइंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बिल्ड किया जा रहा है।खैर यूएस टाइटल रन के समाप्त होने के बाद उनका मोमेंटम कहीं खोता चला गया। रिकोशे उसके बाद अभी तक मिड कार्ड रेसलर के रूप में परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके हाई-फ्लाइंग मूव्स फैंस के लिए बहुत मनोरंजक रहते हैं, लेकिन रिकोशे का करियर इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो उनका भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनना मुश्किल हो जाएगा।