#1 किंग कॉर्बिन
जब कोई हील सुपरस्टार अपना कैरेक्टर बहुत अच्छे से निभाता हैै तो फैंस उनसे नफरत करने लगते है। हालांकि कभी-कभार ऐसा भी होता है कि फैंस हील सुपरस्टार के अच्छे काम से प्रभावित होकर उन्हें चीयर करने लग जाते हैं।
कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बैरन काॅर्बिन को फैंस काफी बू करते हैं। वह रिंग में काफी अच्छे हैं और 2019 किंग ऑफ द रिंग बनना डिजर्व करते थे। वहीं सीएम पंक WWE में काफी लोकप्रिय सुपरस्टार हुआ करते थे और वापसी के बाद अगर वह किंग कॉर्बिन के खिलाफ फ्यूड में आते हैं तो निश्चित है कि फैंस उन्हें और भी चीयर करेंगे।
भले ही कॉर्बिन को अक्सर ही फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती हो लेकिन वह काफी अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर हैं और किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के उनके एक मैच को फैंस ने काफी पसंद किया था।
कॉर्बिन कंपनी के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए सीएम पंक जैसे बड़े बेबीफेस के वापसी मैच के लिए अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।