Superstars Who Will Never Win World Title Again: WWE के मौजूदा रोस्टर में कई स्टार्स मौजूद हैं जो पहले वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो पहली बार चैंपियन बनने का सपना देखते हुए धमाकेदार काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में अभी तक बढ़िया कार्य हुआ है। रेसलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया है। नए चैंपियंस भी लगातार देखने को मिले हैं। इसके अलावा बिजनेस ने भी उड़ान भरी है। रोस्टर में कई ऐसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं जिन्हें शायद अब ये गौरव दोबारा प्राप्त नहीं हो पाएगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका द गेम के राज में अब WWE में दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
#3 WWE WrestleMania 35 में कोफी किंग्सटन ने रचा था इतिहास
कोफी किंग्सटन काफी लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। ज्यादातर उनका जलवा टैग टीम डिवीजन में ही देखने को मिला है। WrestleMania 35 में उन्होंने डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हालांकि, इससे पहले की उनकी कहानी काफी रोचक थी।
क्या आपको लगता है कि कोफी के साथ उनकी पुरानी कहानी दोहराई जाएगी? ज्यादातर लोग इस सवाल के जवाब में ना ही कहेंगे। अब उनका दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत ही मुश्किल है। वो न्यू डे में रहकर ही टैग टीम टाइटल अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा कोई बड़ा मौका उनके लिए नज़र नहीं आता है।
#2 WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो बहुत जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान
रे मिस्टीरियो WWE में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। हालांकि, उनका कोई भी टाइटल रन खास नहीं रहा। उनकी बुकिंग काफी कमजोर तरीके से की गई थी। मिस्टीरियो अब 50 साल के हो चुके हैं। करियर के अंतिम पड़ाव में वो इस समय हैं। उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग ना के बराबर है।
मिस्टीरियो को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर अब कोई फायदा भी नहीं है। ट्रिपल एच बिजनेस को देखते हुए ये कदम तो बिल्कुल भी नहीं उठाएंगे। ये जरूर हो सकता है कि उन्हें रिटायरमेंट से पहले कोई बड़ा मैच मिल जाए।
#1 द मिज़ 2021 में अंतिम बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने थे
द मिज़ भी लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। अनुभव के मामले में वो बहुत आगे हैं। कंपनी के लिए वो हमेशा वफादार भी रहे हैं। दो मौकों पर मिज़ WWE चैंपियन भी बने। अगर वर्तमान एरा पर नज़र डालें तो अब मिज़ का दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है।
बढ़ती उम्र और कई नए नामों के सामने द मिज़ के दोबारा असंभव काम करने की संभावना बहुत कम है। वो अब नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का जिम्मा आसानी से उठा सकते हैं। ट्रिपल एच भी शायद उनकी बुकिंग इसी काम के लिए आगे करेंगे।