3 पूर्व चैंपियंस जिन्हें Extreme Rules में आने का मौका नहीं मिला

क्या ये जोड़ी हा जाएगी?
क्या ये जोड़ी हा जाएगी?

14 जुलाई (भारत में 15 जुलाई) को डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने जा रहा है। फिलाडेल्फिया को ECW का घर माना जाता है, इसलिए एक्सट्रीम रूल्स जैसे पीपीवी के लिए यह जगह बिल्कुल सही है। हमें इस इवेंट में कई सारी अलग-अलग शर्त देखने को मिलने वाली है।

WWE ने कुल 10 मैचों को बुक किया है जिसमें सबसे बड़ा मैच अंडरटेकर और रोमन रेंस बनाम शेन मैकमैहन और मैकइंटायर के बीच होने वाला है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में अपनी-अपनी टाइटल्स का बचाव करेंगे।

ये भी पढ़ें:- 5 इंटर-जेंडर मैच जिन्हें WWE को जल्द ही बुक करना चाहिए

WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन और समोआ जो के बीच मैच होगा। रॉ के एपिसोड में तबाही के बाद बॉबी लैश्ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में आमना-सामना होगा। इसके अलावा भी WWE ने कई सारे मैचों को बुक किया है। कुल 10 मैचों के होने के बाद भी 3 ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें एक्सट्रीम रूल्स में आने का मौका नहीं मिल रहा है। आइए उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।

#3 फिन बैलर

फिन बैलर को नहीं मिला मौका
फिन बैलर को नहीं मिला मौका

फिन बैलर स्मैकडाउन के रोस्टर का प्रमुख हिस्सा है। खास बात तो यह है कि उनके पास अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है जो एक्सट्रीम रूल्स में डिफेंड नहीं होगी। फिन बैलर लगातार दूसरे पीपीवी से बाहर रहने वाले हैं। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स से भी वह किसी भी मैच में शामिल नहीं थे।

WWE का उन्हें पीपीवी पर न लाने का बहुत ही ज्यादा खराब निर्णय है। कुछ समय पहले WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच भी टीज़ किया था लेकिन यह मैच स्मैकडाउन के एपिसोड में ही करवा दिया गया। आपको बता दें कि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रह चुके है, जो उन्होंने कभी नहीं हारी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रे मिस्टीरियो

पूर्व WWE चैंपियन को नहीं मिला मौका
पूर्व WWE चैंपियन को नहीं मिला मौका

रे मिस्टीरियो ने इंजरी के बाद रॉ के एपिसोड में वापसी की थी और एक ओपन चैलेंज रखा था, जिसमें उन्हें बॉबी लेश्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व WWE चैंपियन को एक्सट्रीम रूल्स के किसी भी मैच में जगह नहीं मिली।

WWE उन्हें आराम से US चैंपियनशिप फ़्यूड में रिकोशे और स्टाइल्स के साथ डाल सकती थी क्योंकि मिस्टीरियो ने यह चैंपियनशिप कभी हारी ही नहीं थी। WWE का उन्हें एक्सट्रीम रूल्स में न लाने का फैसला निराशाजनक था।


#1 केविन ओवेन्स

केविन ओवेन्स का टैलेंट बर्बाद हो रहा है
केविन ओवेन्स का टैलेंट बर्बाद हो रहा है

केविन ओवेन्स ने स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में कमाल कर दिया था। उनका शेन मैकमैहन के लिए पाइपबॉम्ब और मेन इवेंट में स्टनर लंबे समय तक याद रहेगा।

स्मैकडाउन के एपिसोड में निरंतर रूप से आने के बाद भी उन्हें एक्सट्रीम रूल्स में एक मैच लड़ने का मौका नहीं मिला। WWE को उनके टैलेंट का पूरी तरह से उपयोग करना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- 6 बड़े सुपरस्टार्स जो Extreme Rules पीपीवी में वापसी कर सकते है