कुछ समय पहले ही इम्पैक्ट रेसलिंग के बड़े पीपीवी स्लेमीवर्सरी के मेन इवेंट में सेमी कैलिहन और टेसा ब्लेंचेर्ड के बीच इंटर-जेंडर मैच देखने को मिला था। मैच होने से पहले फैंस को मुकाबले में कोई भी रुचि नहीं थी लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया।
इंटर-जेंडर मैचों को डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 2019 में भी टेस्ट किया है। कुछ समय पहले ही बैकी ने माइक कनेलिस को अपने फिनिशर से टैप-आउट करवाया था। इसके अलावा नाया जैक्स ने भी रॉयल रंबल मैच में एंट्री करके WWE में आने वाले समय मे इंटर-जेंडर मैच होने के संकेत दिए थे।
पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को इस मैच में सुपरकिक, RKO और 619 जैसे तगड़े मूव्स का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही लग रहा था कि विंस आने वाले समय में मेन vs विमेन के मैच करवाएंगे। इस प्रकार के मैचों को देखकर फैंस को प्रोडक्ट में काफी ज्यादा रुचि आ जाती है।
इन सारी चीज़ों को देखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 इंटर-जेंडर मैचों के बारे में जो WWE को जरूर बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन और AEW रेसलर के बीच असल जिंदगी में हुई लड़ाई
#5 रैंडी ऑर्टन vs नाया जैक्स
इंटर-जेंडर मैचों की बात की जाए तो उसमें नाया जैक्स और रैंडी ऑर्टन के बीच एक जबरदस्त मुकाबला जरूर शामिल होगा। रॉयल रंबल में दोनों के बीच बढ़िया सैगमेंट देखकर लग रहा था कि WWE आने वाले समय में दोनों के बीच मैच जरूर बुक करेगी।
जब एक फैन ने ट्विटर पर नाया जैक्स को रैंडी ऑर्टन द्वारा मारे गए RKO की वीडियो भेजी तब इसके जवाब में नाया ने ऑर्टन से बदला लेने के बारे में बात की। नाया वापसी के बाद रैंडी को एक इंटर-जेंडर मैच के लिए चैलेंज कर सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सैथ रॉलिंस vs बैकी लिंच
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच फिलहाल रिलेशनशिप में है और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ यूनिवर्सल और रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा है। उन्हें अपनी चैंपियनशिप के साथ में अपने साथी की टाइटल का भी बचाव करना है।
WWE आने वाले समय में दोनों के बीच ब्रेक-अप की स्टोरीलाइन चलवाकर बड़ा मैच प्लान कर सकती है। फैंस को द मैन बनाम द मैन का मैच बहुत ज्यादा पसंद आएगा। इन दोनों के बीच कुछ महीनों पहले ट्विटर और भी बहस हुई थी।
WWE में पास कंपनी के पावर कपल को आपस में मैच के डालने का अच्छा मौका है। WWE का यह मैच इम्पैक्ट रेसलिंग के स्लेमीवर्सरी में मेन इवेंट से भी बड़ा माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने WWE के 'असली बिग डॉग' का नाम बताया
#3 द रिवाइवल vs साशा बैंक्स और बेली
साशा बैंक्स और बेली WWE की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस थी। वह WWE के विमेंस टैग टीम डिवीज़न को आगे लेकर जाना चाहती थी लेकिन दोनों रेसलमेनिया 35 में मैच हार गयी। इसके बाद से ही दोनों अलग-अलग हो चुकी है लेकिन दोनों की टैग टीम जोड़ी काफी ज्यादा बढ़िया लगती है।
द रिवाइवल के साथ उनकी दोस्ती काफी ज्यादा अच्छी है। अगर वर्तमान रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल, साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ एक इंटर-जेंडर टैग टीम मैच में लड़ते हैं तो यह मुकाबला काफी ज्यादा खास माना जाएगा।
चारों सुपरस्टार्स के टैग टीम डिवीज़न को ऊपर लाना चाहते हैं और वह एक अच्छा रेसलिंग मैच दे सकते हैं। द रिवाइवल को बतौर हील टीम काफी ज्यादा हेट मिलती है, यह मैच सालों तक याद रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण जो बताते हैं कि WWE ने Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर का कैश-इन क्यों तय किया है
#2 एजे स्टाइल्स vs शार्लेट फ्लेयर
एजे स्टाइल्स और शार्लेट फ्लेयर का रेसलिंग में अनुभव एक जैसा ही रहा है। पहले दोनों को काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा लेकिन जब उन्होंने सफलता प्राप्त करना शुरू की तो उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दोनों में सिर्फ यही एक चीज़ मिली जुलती नहीं है। उनके पास लगभग एक जैसा रेसलिंग स्टाइल है, इसके अलावा टेक्निकल और ब्रूटल रेसलिंग में भी इन्हें कोई भी पीछे नहीं कर सकता।
एक दूसरे पर जबरदस्त मूव्स को लगते हुए देखकर फैंस को मैच काफी ज्यादा पसंद आएगा। स्टाइल्स और फ्लेयर एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। दोनों ने इससे पहले मिक्स्ड मैच चैलेंज में काम किया है और दोनों की रिंग में केमिस्ट्री भी बढ़िया रही है।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन के WWE में आने के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई
#1 डेनियल ब्रायन vs असुका
अगर कोई ऐसी विमेंस सुपरस्टार को चुनना हो जो मेंस सुपरस्टार को आसानी से हरा सके तो यह काम द एम्प्रेस ऑफ टुमारो आराम से कर सकती है। उनकी पर्सनालिटी को देखकर लगता नहीं है लेकिन वह काफी ज्यादा ब्रूटल मैच लड़ सकती है।
असुका WWE के अलावा पूरे रेसलिंग जगत की सबसे खतरनाक सुपरस्टार है। असुका काफी सारे मेल सुपरस्टार्स के साथ अच्छे मैच दे सकती है, लेकिन डेनियल ब्रायन एक ऐसे सुपरस्टार है जिनका रेसलिंग स्टाइल बिल्कुल असुका जैसा ही है।
असुका ने इससे पहले भी रेसलिंग दिग्गज मिनोरु सुजुकी के खिलाफ काम किया है जिसमें उनपर बहुत बुरी तरह से अटैक हुआ था। अगर WWE इंटर-जेंडर मैचों को सच में लाती है, तो असुका और ब्रायन का मैच जरूर होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियंस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का कारण सामने आया