डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के एपिसोड में पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर 14 जुलाई को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में किसी भी एक चैंपियन पर कैश-इन कर सकते हैं। हेमन ने प्रोमो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को चेतावनी दी।द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने इससे पहले सुपर शोडाउन में भी अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अब शायद वह एक्सट्रीम रूल्स में सच में कैश-इन कर दे। इससे समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में वह बतौर चैंपियन उतर सकते हैं।फिलहाल हम बात करने वाले हैं 3 बड़े कारणों की जिसके चलते एक्सट्रीम रूल्स के लिए ब्रॉक लैसनर का कैश-इन तय किया गया है।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खास फोटो डालकर फैंस को चौंकाया#3 चैंपियनशिप मैचों को रोचक बनाने के लिएNow When It is A Surety That#BrockLesnar Will Cash In HisMITB Briefcase At #ExtremeRules,Which Champion Do You ThinkHe Will Cash In On? The #WWEChampion #KofiKingston Or TheUniversal Champion #SethRollins? pic.twitter.com/vccgsqZzs2— New Era (@ConnectWWE) July 9, 2019WWE में फिलहाल पॉल हेमन के पास सबसे अच्छी माइक स्किल्स है। फैंस उन्हें ऑन-स्क्रीन काफी ज्यादा हेट करते हैं लेकिन एक एडवोकेट के कैरेक्टर को सही तरीके से निभाने के लिए उन्हें काफी ज्यादा अच्छा रिएक्शन मिलता है।रॉ के एपिसोड में पॉल हेमन ने स्पॉइलर देते हुए ब्रॉक लैसनर के कैश-इन के बारे में बात की। पॉल हेमन ने बताया कि एक्सट्रीम रूल्स में कुछ बड़ा हो सकता है या वह सैथ रॉलिंस और कोफी किंग्सटन के साथ माइंड गेम भी खेल सकते हैं।ब्रॉक लैसनर से जुड़ी बड़ी घोषणा से वह सिर्फ सैथ और कोफी के साथ ही नहीं बल्कि हम फैंस के साथ भी माइंड गेम खेल रहे हैं। कुछ समय पहले तक हम सोच भी नहीं सकते थे कि ब्रॉक एक्सट्रीम रूल्स में आ भी सकते हैं, लेकिन अब लोगों का ध्यान चैंपियनशिप मैच और लैसनर पर रहने वाला है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं