आज स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस और डॉल्फ ज़िगलर के बीच जबरदस्त मैच हुआ था, जिसे द बिग डॉग ने जीत लिया था। इस प्रकार से स्मैकडाउन का शो खत्म हो गया था।
इसके बाद WWE ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर रोमन रेंस का एक बैकस्टेज इंटरव्यू डाला। इस इंटरव्यू में रोमन रेंस ने अलसी बिग डॉग के बारे में बात की, उन्होंने द अंडरटेकर को WWE का असली बिग डॉग बताया।
रोमन रेंस ने कहा-
आज ऑड्स (हालात) मेरे खिलाफ थे लेकिन मैं एक डॉग हूँ और मुझे रिंग में रोकने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। आज सबने रिंग में देख ही लिया होगा कि क्या हो सकता है। मैं असली 'बिग डॉग' द डैडमैन के साथ टीम में काम करने वाला हूँ और मुझे इस बात पर गर्व है।
कुछ सालों पहले हमने मेन इवेंट किया था और मेरे मन में उनके लिए काफी ज्यादा रिस्पेक्ट है। मेरे लिए वो पल काफी ज्यादा दिल तोड़ने वाला था और मैं काफी ज्यादा इमोशनल हो गया था क्योंकि उस समय मैं इतनी बड़ी चीज के लिए तैयार नहीं था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियंस का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का कारण सामने आया
आज वापसी करने के बाद उनके जैसे लैजेंड और लंबे समय तक रहे लॉकर रूम लीडर के साथ टीम बनाना काफी ज्यादा अच्छा है। मेरे लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा अलग होने वाला है। मुझे LA (लॉस एंजेलिस) जाना है, इसके अलावा शनिवार (US के अनुसार) को हॉब्स एंड शो का प्रीमियर भी है।
मुझे इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स के लिए फिली (फिलाडेल्फिया) पहुंचना है। यह द बिग डॉग की जिंदगी है, मैं इस चीज़ का फायदा उठाऊंगा, अपने मोमेंट और इस हफ्ते का पूरी तरह से आनंद उठाऊंगा और पीपीवी में सबका बुरा हाल कर दूंगा।
Advertisement
14 जुलाई (भारत में 15) को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस और अंडरटेकर टीम बनाकर मैच लड़ेंगे। देखना होगा कि द डैडमैन और बिग डॉग की जोड़ी क्या कमाल करती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 10 Jul 2019, 17:37 IST