पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे और ऑल एलीट रैसलिंग सुपरस्टार जोई जनेला की कुछ समय पहले न्यू जर्सी में एक कॉन्सर्ट के दौरान लड़ाई हो गई। अमोरे ने इससे जुड़ी एक पोस्ट डाली लेकिन बाद में जनेला ने भी इसपर अपनी सफाई दी।डब्लू डब्लू ई (WWE) से जाने बाद एंजो का करियर पूरी तरह से रुक गया था, लेकिन रेसलमेनिया वीकेंड में उन्होंने अपने साथी बिग कैस के साथ G1 सुपरकार्ड में एंट्री की थी। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) के साथ इंडी इवेंट में एक मैच के दौरान दोनों टैग टीम पार्टनर्स साथ में आए थे।जोई जनेला और जॉन मोक्सली के बीच फायटर फेस्ट में बड़ा मैच देखने को मिला था। जिसमें जनेला को हार का सामना करना पड़ा था। देखकर लग रहा है कि न्यू जर्सी में हुए ब्लिंक 182 कॉन्सर्ट में एंजो और जोई के बीच असल जिंदगी में फाइट हो गयी।ये भी पढ़ें:- 3 कारण जो बताते हैं कि WWE ने Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर का कैश-इन क्यों तय किया Where was that energy at? We aint friends @JANELABABY Dont introduce urself to me fuckboy I thought u were a fan hahaha the second I realized it was u I slapped ya bitchass hands down & walked @ u w/ MY HANDS UP YA FUCKIN RAN BACKWARDS & told my homey to film it 🤣🤣🤣 soft af— #nZo (FKA Enzo Amore) (@real1) July 10, 2019इस खबर की जानकारी तब लगी जब एंजो ने अपने ट्विटर अकाउंट से जोई जनेला को टारगेट करते हुए ट्वीट किया। एंजो ने बताया कि जनेला उनके पास आए और खुद का परिचय देने लगे, इस दौरान उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया। पहले एंजो को लगा कि वह एक फैन हैं और बाद में उन्हें जनेला का अंदाजा हुआ तो गुस्से में उनके हाथ को हटाने नीचे धकेल दिया।Boy we didn’t have the shittiest fist fight of the year, I slapped ur fuckin hands down and walked at u with mine up and u walked away and let me know all that Shit u talk IS A WORK... which is fine if I were a wrestler.— #nZo (FKA Enzo Amore) (@real1) July 10, 2019जोई जनेला ने इसके बाद ट्वीट करके बताया कि वह एंजो के पास खुद का परिचय देने गए थे। जनेला के अनुसार, दोनों के बीच की लड़ाई 'साल की सबसे बकवास फिस्ट फाइट' थी। इसके बाद अमोरे ने कहा कि यह एक तरफा कहानी थी, जो जनेला ने बताई।एंजो के ट्वीट के अनुसार, उनके एक दोस्त ने इस चीज़ की रिकॉर्डिंग कर ली थी। अभी तक वह वीडियो सामने नहीं आयी है लेकिन हम आपको इस बारे में जानकारी देते रहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं