वर्तमान में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो एक वक्त WWE का हिस्सा थे लेकिन अब वो फ्री एंजेट्स बनकर रह गए हैं। खासकर इस साल कोरोना महामारी में अपने नुकसान को कम करने के लिए WWE ने बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया है।ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE रेसलर्स और उनके बचपन के पसंदीदा सुपरस्टार्स जिन्हें देखते हुए वह बड़े हुए इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को WWE ने वापस साइन कर लिया है जबकि हीथ स्लेटर जैसे कुछ पूर्व सुपरस्टार्स एक मैच के लिए कंपनी में दिखाई दे चुके हैं और साथ ही द रिवाइवल, डेओना पुरैजो जैसे कुछ सुपरस्टार्स दूसरी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं।आपको बता दें कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके जल्द ही रिंग मे वापसी करने की अफवाह है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 पूर्व सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो जल्द ही रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।5.पूर्व WWE सुपरस्टार्स रूसेव AEW में जा सकते हैं#Breaking_News:#Rusev just announced he tested positive for Covid-19😭 pic.twitter.com/nSr8W5waAt— AOP (@AkamAop) July 20, 2020जैसा कि आप सभी जानते हैं कि WWE ने कोरोना महामारी के दौरान अपने नुकसान में कमी करने के लिए रूसेव सहित कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। हालांकि WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बावजूद भी रूसेव किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा नहीं बने। इस पर रूसेव की वाइफ लाना का कहना है कि रूसेव 15 जुलाई तक WWE के एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हुए थे जिसके तहत वह किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन को नहीं ज्वाइन कर सकते थे।हालांकिं, अब यह कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है लेकिन रूसेव कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अभी अपना इलाज करा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद रूसेव AEW ज्वाइन कर सकते हैं और आपको बता दें AEW स्टार क्रिस जैरिको के साथ रूसेव के काफी अच्छे रिश्ते हैं।