WWE प्रोफशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ सालों पहले तक WWE के अलावा कोई अन्य बड़ा रेसलिंग प्रमोशन नहीं था। हालांकि, ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के आने के बाद चीज़ें बदल गई। इसके अलावा WWE ने पिछले 2 सालों में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। कई सारे रेसलर्स ने अन्य प्रमोशन्स में जाकर अपनी नई शुरुआत की।Imagine if Brock Lesnar returns at SummerSlam, confronts a defeated Goldberg and says this to him!!Then he thrashes Goldberg on the next PPV and we get Lashley vs Lesnar! pic.twitter.com/OaKEvpnxbB— The Tribal Chief, Roman Reigns' Left Hand Man (@imsumantmg) July 16, 2021मौजूदा समय में रेसलर्स के पास काम करने के लिए WWE, AEW, NJPW और Impact Wrestling के रूप में कई सारे विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद अभी कई सारे रेसलर्स ऐसे हैं जो किसी भी प्रमोशन के साथ जुड़े हुए नहीं हैं। इस दौरान चुनिंदा ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी हैं जो WWE या किसी भी प्रमोशन के साथ नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अभी प्रोफेशनल रेसलिंग में सबसे बड़े फ्री एजेंट हैं।3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरNEW YOUTUBE VIDEO with BROCK LESNAR at Whitefeather Meats Home of The Bearded Butchers!!! 😳💪🏻🔪@HeymanHustle @BrockLesnar Watch here: https://t.co/Gu4bpqKmq7#BrockLesnar #ufc #wwe #RAW #beardedbutchers #thebeast #ultimatefightingchampionship pic.twitter.com/O6PNEFDYFU— BeardedButcherBlend (@_Beardedbutcher) July 14, 2021ब्रॉक लैसनर को मौजूदा समय में प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े फ्री एजेंट माना जाएगा। वो अभी किसी भी प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। वो अंतिम बार WWE के WrestleMania 36 पीपीवी में नजर आए थे। इस इवेंट में उन्हें ड्रू मैकइंटायर से हार मिली थी और उन्होंने अपने WWE टाइटल को गंवा दिया था। बाद में खबरें सामने आई कि ब्रॉक लैसनर का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म गया है। सभी को लग रहा था कि वो WrestleMania 37 में मैच लड़ने के लिए वापस आ सकते हैं।इसके अलावा SummerSlam 2021 में उनके बॉबी लैश्ले के साथ मैच की खबरें सामने आई थी। इसके बावजूद उन्होंने वापसी नहीं की और उनकी जगह गोल्डबर्ग WWE में वापसी करते हुए नजर आए। अभी भी ब्रॉक लैसनर के WWE में वापस आने को लेकर कोई खबर नहीं है। हालांकि, उनके पास किसी भी प्रमोशन में जाकर काम करने का मौका है। उन्हें हर कोई अपने साथ जोड़ने की इच्छा रखेगा लेकिन शायद ही वो WWE के अलावा किसी अन्य कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहेंगे।