3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े फ्री एजेंट्स हैं

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रॉब वैन डैम
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रॉब वैन डैम

WWE प्रोफशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ सालों पहले तक WWE के अलावा कोई अन्य बड़ा रेसलिंग प्रमोशन नहीं था। हालांकि, ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के आने के बाद चीज़ें बदल गई। इसके अलावा WWE ने पिछले 2 सालों में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। कई सारे रेसलर्स ने अन्य प्रमोशन्स में जाकर अपनी नई शुरुआत की।

मौजूदा समय में रेसलर्स के पास काम करने के लिए WWE, AEW, NJPW और Impact Wrestling के रूप में कई सारे विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद अभी कई सारे रेसलर्स ऐसे हैं जो किसी भी प्रमोशन के साथ जुड़े हुए नहीं हैं। इस दौरान चुनिंदा ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी हैं जो WWE या किसी भी प्रमोशन के साथ नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अभी प्रोफेशनल रेसलिंग में सबसे बड़े फ्री एजेंट हैं।

3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर को मौजूदा समय में प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े फ्री एजेंट माना जाएगा। वो अभी किसी भी प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। वो अंतिम बार WWE के WrestleMania 36 पीपीवी में नजर आए थे। इस इवेंट में उन्हें ड्रू मैकइंटायर से हार मिली थी और उन्होंने अपने WWE टाइटल को गंवा दिया था। बाद में खबरें सामने आई कि ब्रॉक लैसनर का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म गया है। सभी को लग रहा था कि वो WrestleMania 37 में मैच लड़ने के लिए वापस आ सकते हैं।

इसके अलावा SummerSlam 2021 में उनके बॉबी लैश्ले के साथ मैच की खबरें सामने आई थी। इसके बावजूद उन्होंने वापसी नहीं की और उनकी जगह गोल्डबर्ग WWE में वापसी करते हुए नजर आए। अभी भी ब्रॉक लैसनर के WWE में वापस आने को लेकर कोई खबर नहीं है। हालांकि, उनके पास किसी भी प्रमोशन में जाकर काम करने का मौका है। उन्हें हर कोई अपने साथ जोड़ने की इच्छा रखेगा लेकिन शायद ही वो WWE के अलावा किसी अन्य कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहेंगे।

2- मिकी जेम्स

WWE
WWE

मिकी जेम्स को WWE इतिहास की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स में गिना जाएगा। उन्होंने काफी समय तक WWE में काम किया था। हाल ही में अप्रैल के महीने में उन्हें WWE से रिलीज करने का निर्णय लिया गया। यह रिलीज चौंकाने वाला नहीं था क्योंकि वो WWE में कुछ खास नहीं कर रही थीं।

मिकी के पास अब जरूर WWE के अलावा NWA, Impact Wrestling और AEW जैसे कई सारे विकल्प मौजूद हैं। वो किसी एक कंपनी में कदम रखकर वहां के विमेंस डिवीजन को मजबूत कर सकती हैं। हर एक प्रमोशन उनके अनुभव का सही तरह से उपयोग करना चाहेगा और वो एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन सकती हैं।

1- पूर्व WWE चैंपियन रॉब वैन डैम

रॉब वैन डैम इस समय किसी भी कंपनी के साथ मौजूद नहीं है। उन्हें अभी प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे अनुभवी फ्री एजेंट माना जा सकता है। RVD को हाल ही WWE के हॉल ऑफ फेम में चुना गया था। इसके पहले वो काफी समय तक Impact Wrestling के लिए काम करते हुए दिखाई दिए थे।

रॉब वैन डैम ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है और पूरी दुनिया में उन्हें पसंद किया जाता है। वो हमेशा से ही फैन फेवरेट रहे हैं। अगर WWE अपने नए स्टार्स को बेहतर दिखाना चाहता है और शोज़ में स्टार पावर डालना चाहता है तो वो RVD को अपने साथ जोड़ सकते हैं।

Quick Links