WWE Super ShowDown- गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 3 अच्छे और 2 बुरे कारण

बिल गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती
बिल गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती

#2 गलत निर्णय है: पार्ट टाइमर को टाइटल नहीं देना चाहिए था

WWE ने हमेशा से ही पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर बड़े इवेंट के लिए भरोसा जताया है। रॉ ब्रांड में भी ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन है और वह पार्ट टाइमर का किरदार निभाते हैं।

WWE ने स्मैकडाउन की बड़ी चैंपियनशिप को एक पार्ट टाइम सुपरस्टार को देकर गलत निर्णय लिया है। द फीन्ड एक अच्छे चैंपियन थे और उन्होंने बतौर चैंपियन बढ़िया काम किया था।

#2 सही निर्णय है: ड्रीम मैच संभव होंगे

गोल्डबर्ग ने चैंपियनशिप जीतकर रेसलमेनिया 36 के लिए कई सारे ड्रीम टाइटल मैच के द्वारा खोल दिये हैं। गोल्डबर्ग अब रेसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ सबसे बड़ा ड्रीम मैच लड़ सकते हैं।

इसके अलावा 16 बार के WWE चैंपिओ जॉन सीना और गोल्डबर्ग का ड्रीम मुकाबला भी संभव नजर आ रहा है। WWE का गोल्डबर्ग को चैंपियन बनना एक अच्छा निर्णय कहा जा सकता है क्योंकि अब ड्रीम मैच चैंपियनशिप के लिए होंगे।

ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर की Super ShowDown में चौंकाने वाली वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Quick Links