द अंडरटेकर की Super ShowDown में चौंकाने वाली वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

द अंडरटेकर की वापसी हुई और ट्विटर पर फैंस ने खुशी जताई
द अंडरटेकर की वापसी हुई और ट्विटर पर फैंस ने खुशी जताई

सुपर शोडाउन में अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इवेंट के शुरुआती दौर में गौंटलेट मैच देखने को मिला था जहां अंत में अंडरटेकर ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स को पिन किया और मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही वह तुवेक ट्रॉफी के विजेता बन गए।

Ad

हर एक फैन टेकर की वापसी को देखकर खुश था। खैर, आइए द अंडरटेकर की वापसी को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया जानते हैं।

Ad

(द अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी)

Ad

(मुझे समझ नहीं आ रहा है मैंने एजे स्टाइल्स के डांस को एंजॉय किया या अंडरटेकर की वापसी)

Ad

(मैंने अंडरटेकर की एंट्रेंस लाइव देखी। मैंने अपना एक सपना पूरा कर लिया)

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- अंडरटेकर ने जबरदस्त वापसी करते हुए रचा इतिहास

Ad

(इस एंट्रेंस ने बचपन की यादें ताजा कर दी)

Ad

(द अंडरटेकर को जीत की बधाई)

Ad

(द अंडरटेकर ट्रॉफी को नहीं जीतते, बल्कि ट्रॉफी अंडरटेकर को जीतती है)

Ad

(द अंडरटेकर की सुपर शोडाउन में एंट्री शानदार थी)

Ad

(अंडरटेकर वापस आ गए)

Ad

(स्वास्थ के हिसाब से अंडरटेकर बढ़िया लग रहे थे)

Ad

(मुझे लगता है कि रेसलमेनिया में हमें अंडरटेकर और स्टाइल्स का मैच देखने को मिल सकता है)

Ad

(अंडरटेकर कभी बूढ़े नहीं होते)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications