3 अच्छी चीजें जो अभी तक WWE में John Cena के हील टर्न की वजह से हुई हैं

WWE
Elimination Chamber में जॉन सीना ने किया था बड़ा कारनामा (Photo: WWE.com)

Good Things Happened After John Cena Heel Turn: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। उनके इस कदम को देखकर पूरी दुनिया चौंक गई थी। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये कारनामा किया। सीना अपने करियर में 21 साल बाद विलेन बने। WrestleMania 41 में कोडी रोड्स उनके खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। मैच बहुत ही तगड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन अच्छी चीजों के बारे में बात करेंगे जो अभी तक WWE में सीना के हील टर्न की वजह से हुई हैं।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह बढ़ गया है

Ad

कोडी रोड्स वर्ल्ड चैंपियन हैं तो उनका WrestleMania 41 मैच होना बनता है। जॉन सीना ने चेंबर मैच जीतकर टाइटल मैच उनके खिलाफ हासिल किया तो लोगों का रिएक्शन नॉर्मल ही था। सभी जानते थे कि एक साधारण मुकाबला देखने को मिला। जैसे ही सीना ने हील टर्न लिया तो फैंस का दिल खुश हो गया।

वहां से सभी को पता चल गया था कि अब कोडी को WrestleMania 41 में असली टक्कर मिलेगी। सीना के हील टर्न की वजह से मेनिया में होने वाले मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह अब चरम पर पहुंच गया है। कहीं ना कहीं ये बहुत अच्छी चीज है।

#2 WWE को यूरोप दौरे पर मिला फायदा

Ad

WWE ने अपने यूरोप दौरे पर कुछ लाइव शो और लाइव इवेंट्स आयोजित किए। Raw और SmackDown में क्राउड बहुत ही जबरदस्त था। जॉन सीना के हील टर्न की वजह से कंपनी को बढ़िया फायदा मिला।

Raw के लगातार तीन एपिसोड में सीना ने एंट्री की। कोडी रोड्स से उनका आमना-सामना हुआ। WWE ने शायद इसका प्लान पहले से ही तैयार किया था। सीना का हील टर्न नहीं होता तो यूरोप के फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं रहते।

#1 WWE फैंस को दिखा जॉन सीना का नया रूप

Ad

WWE में पिछले 21 साल में जॉन सीना को हमेशा फैंस ने हंसते हुए ही देखा होगा। एंट्री के वक्त भी वो बहुत खुश दिखते थे। साथ ही साथ फैंस उन्हें चीयर करते थे। अब चीजें पलट गई हैं। सीना हील बन गए हैं और उनका अलग रूप दिख रहा है।

सीना अब काफी गंभीरता के साथ रिंग में आ रहे हैं और इसकी उम्मीद शायद ही कभी किसी ने की होगी। खासतौर पर तब जब उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है। जॉन आगे कुछ और नई चीजें कर फैंस को हैरानी में डाल सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications