3 जबरदस्त चैंपियनशिप मैच जो WWE को WrestleMania 39 के लिए बुक करने चाहिए

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 शानदार साबित हो सकता है
WWE WrestleMania 39 शानदार साबित हो सकता है

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट अब लगभग एक महीने दूर है। WWE ने अपने इस बड़े शो के लिए हाइप बनानी शुरू कर दी है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में लगातार स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जा रहा है। WrestleMania 39 के लिए अभी तक कुछ धमाकेदार मैच तय हो चुके हैं।

अभी भी कुछ अन्य मुकाबले बुक किए जाएंगे। WWE ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में कुछ और चैंपियनशिप मैच जरूर बुक करना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चैंपियनशिप मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में WWE को जरूर बुक करने चाहिए।

3- WrestleMania 39 में The Usos vs Kevin Owens और Sami Zayn (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Kevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos for the Undisputed WWE Tag Team Championship is currently slated to main event Night 1 of #WrestleMania on Saturday, April 1.- per @WRKDWrestling https://t.co/m4h4NBo8L9

द उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के मैच को लेकर काफी समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही है। केविन और सैमी दोनों ही द ब्लडलाइन को खत्म करना चाहते हैं। अभी जे उसो पूरी तरह से ब्लडलाइन के पक्ष में नहीं हैं लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि वो सैमी ज़ेन को धोखा देकर फिर से अपने भाइयों के साथ जुड़ सकते हैं।

ऐसे में सैमी की मदद के लिए केविन ओवेंस आ सकते हैं। WWE को इस स्टोरीलाइन एंगल के साथ द उसोज़ का सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच बुक करना चाहिए। यह मुकाबला WrestleMania 39 की नाईट 1 को मेन इवेंट करने का भी दम रखता है।

2- बैकी लिंच और लीटा vs रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs डैमेज कंट्रोल (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

Becky Lynch & Lita have defeated Damage CTRL to become the new Women’s Tag-Team champions with Trish returning 🚨 #WWERAW https://t.co/wSj3s7o7QD

बैकी लिंच और लीटा ने हाल ही में Raw के एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इयो स्काई और डकोटा काई टाइटल्स को हासिल करने के लिए रीमैच की मांग कर सकती हैं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने रोंडा राउजी और शेना बैज़लर को WrestleMania में टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जोड़ने का प्लान बनाया है।

ऐसे में WWE इस समय कंपनी की टॉप तीन विमेंस टैग टीमों को आपस में लड़ने के लिए बुक कर सकता है। WrestleMania 39 में लीटा और बैकी लिंच अपने टाइटल्स को डैमेज कंट्रोल और रोंडा राउजी-शेना बैज़लर के खिलाफ दांव पर लगा सकती हैं। फैंस को यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला जरूर बुक करना चाहिए।

1- गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

Drew McIntyre Vs Sheamus Vs Gunther for the international championship https://t.co/zUCXU4cpfH

गुंथर इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और अभी तक उन्हें WrestleMania 39 के लिए कोई विरोधी नहीं मिला है। ड्रू मैकइंटायर लगातार दो हफ्तों से गुंथर के खिलाफ लड़ने के संकेत दे रहे हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में शेमस ने भी गुंथर से लड़ने की इच्छा जताई थी और वो अपने दोस्त ड्रू के गुंथर को चैलेंज करने से खुश नहीं थे।

ऐसे में उनके बीच भी थोड़ी अनबन देखने को मिली है। SmackDown के अगले एपिसोड में गुंथर की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिलेगा। यहां शेमस और ड्रू दोनों डबल पिनफॉल द्वारा जीत हासिल कर सकते हैं। इसके बाद WWE को मौके का फायदा उठाकर गुंथर, शेमस और मैकइंटायर के बीच आईसी टाइटल मैच तय कर देना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment