3 शानदार मैच जो WWE ने Bad Blood 2024 में बुक नहीं करके बहुत बड़ी गलती की है

Ujjaval
WWE Bad Blood में कुछ अन्य मैच होने चाहिए थे (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood में कुछ अन्य मैच होने चाहिए थे (Photo: WWE.com)

Match WWE Not Booked Bad Blood Big Mistake: WWE बैड ब्लड (Bad Blood) 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब कुछ दिन रह गए हैं। फैंस इस शो को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अभी तक WWE द्वारा 5 बेहतरीन मैचों को बुक किया गया है। इसमें से कुछ चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। WWE ने एक टैग टीम मुकाबला और एक Hell in a Cell मैच भी बुक किया है। हालांकि, इतने अच्छे मैचों को जगह देने के बावजूद कुछ ऐसे मुकाबले हैं, जिन्हें Bad Blood का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक नहीं करके WWE ने बहुत बड़ी गलती की है।

3- WWE Bad Blood में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड जबरदस्त बवाल मचा सकते थे

Bad Blood नाम से ही पता चलता है कि जिन स्टार्स के बीच कट्टर दुश्मनी हो, उनका मैच बुक करने के लिए यह इवेंट सबसे अच्छा विकल्प है। Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की जबरदस्त स्टोरीलाइन चल रही है। वो एक-दूसरे की हालत खराब करने के लिए कुछ भी करने को तैयार दिख रहे हैं। ऐसे में उनके बीच Bad Blood में मैच होना बनता था।

WWE के इस मैच को बुक करने के कोई प्लान नहीं लग रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच जब भी मैच प्लान किया गया, दोनों ने तबाही मचाते हुए एक-दूसरे की हालत खराब की। इससे मैच का नतीजा ही नहीं निकल पाया। WWE के पास उनके बीच Bad Blood में एक खतरनाक शर्त वाला मैच बुक करने का चांस था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके बड़ी गलती कर दी।

2- WWE Bad Blood में जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर मैच बुक करना ज्यादा बेहतर विकल्प होता

youtube-cover

जे उसो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर टूर्नामेंट जीता था। इसी वजह से वो ब्रॉन ब्रेकर को चैलेंज करने वाले हैं। WWE के पास इस टूर्नामेंट के समापन के बाद चैंपियनशिप मैच को Bad Blood में बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से गंवा दिया। WWE द्वारा यह मुकाबला Raw के अगले एपिसोड में बुक किया गया है

ब्रॉन ब्रेकर को WWE का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा है और इसी वजह से उन्हें हर एक इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। WWE ने उन्हें आईसी चैंपियन बनाने के बाद Bash in Berlin में बुक नहीं किया और अब Bad Blood में जगह नहीं दी है, जो एकदम निराशाजनक चीज़ है। जे और ब्रॉन दोनों जबरदस्त स्टार्स हैं और उनका यह मैच प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का है। ऐसे में इसे Raw की जगह Bad Blood में बुक किया जाना ज्यादा बेहतर फैसला होता।

1- गुंथर और सैमी ज़ेन के बीच अभी तक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक नहीं हुआ है

youtube-cover

गुंथर और सैमी ज़ेन के बीच Bash in Berlin के बाद से दुश्मनी चल रही है। सैमी लगातार गुंथर को मैच के लिए चैलेंज कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक रिंग जनरल ने कोई जवाब नहीं दिया है। सैमी और गुंथर दोनों काफी तगड़े रेसलर हैं और उनके पिछले कुछ मैच भी बेहतरीन रहे हैं। इसी वजह से उनके बीच फिर से मैच देखना रोचक होगा।

WWE के पास इसे Bad Blood में बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने अभी तक इसे ऑफिशियल नहीं किया है। कई बार देखा गया कि चैंपियन जब अपने टाइटल को दांव पर लगाने से इंकार कर देते हैं, तो फिर जनरल मैनेजर अपनी ओर से मैच का ऑफिशियल ऐलान कर देते हैं। WWE द्वारा इस एंगल से गुंथर और सैमी का मैच बुक किया जा सकता था लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया, जो एक बड़ी गलती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now