Ways Goldberg WWE Return: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को बैड ब्लड (Bad Blood 2024) में दिखाया गया था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान उनके और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच में एक मोमेंट हुआ था, जहां ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने दिग्गज की बेइज्जती कर दी थी। इसके कारण पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रिंग की तरफ बढ़ने लगे थे लेकिन उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया था। वह बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स को धक्का देकर रिंग में आए थे लेकिन तबतक सैमी ज़ेन के हमले के चलते गुंथर रिंग से दूर हो गए थे। अब यह संभव है कि इन दोनों के बीच में एक मैच हो लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं वह तीन तरीके जिनसे WWE दिग्गज गोल्डबर्ग कंपनी में वापसी कर सकते हैं।
#3 WWE Crown Jewel 2024 में गोल्डबर्ग दखल देकर गुंथर की हार का कारण बन सकते हैं
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का एक बड़ा मैच WWE Crown Jewel 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से है। इस मैच को जीतने वाला रेसलर WWE Crown Jewel चैंपियन बन जाएगा। यह संभव है कि गोल्डबर्ग इस मैच के दौरान नजर आ जाएं। वह अपने काम से गुंथर की मैच में हार का कारण बन सकते हैं। इस काम से इन दोनों के बीच में एक स्टोरी शुरू की जा सकती है। यह मैच कब होगा, इसके बारे में तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन इतना तय है कि अगर WWE ने गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच Bad Blood 2024 में एक मैच का टीज किया है, तो वह इसको जल्द बुक करने की कोशिश कर सकते हैं।
#2 WWE Raw में अगले हफ्ते गोल्डबर्ग ही डॉमिनिक मिस्टीरियो के विरोधी हो सकते हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हालिया Raw एपिसोड में कहा कि वह गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने ग्रुप द जजमेंट डे का हिस्सा बना सकते हैं। यह बड़ी बात थी और इस सुझाव को लेकर कॉर्लिटो Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के पास गए थे। उन्होंने कहा कि अगर डॉमिनिक अगले हफ्ते एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हरा देते हैं, तो वह गुंथर के खिलाफ एक मैच प्राप्त कर लेंगे। गोल्डबर्ग ने अपने WWE करियर में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है और वह आकर डॉमिनिक को हराकर बड़े इनाम पर अपनी नजरें गड़ा सकते हैं।
#1 WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के कारण हार सकते हैं गुंथर
गोल्डबर्ग ने पहले कहा है कि विंस मैकमैहन के समय पर उन्हें एक प्रॉपर रिटायरमेंट मैच मिलने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा था कि इसमें उन्हें रोमन रेंस से लड़ना था और उन्हें आगे बढ़ाना था। यह संभव है कि ट्रिपल एच उसका ही प्रयास कर रहे हों, बस अब रोमन की जगह गुंथर ने ले ली है। अगर डॉमिनिक किसी तरह से अपना मैच जीत जाते हैं, तो कंपनी उनके और चैंपियन के बीच में एक मुकाबला बुक कर सकती है। गुंथर के टाइटल मैच के दौरान गोल्डबर्ग आकर किंग जनरल के हारने का कारण बन सकते हैं। इसके चलते इन दोनों के बीच में एक पर्सनल स्टोरी शुरू हो सकती है, जो WrestleMania 41 तक जा सकती है।