WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी में कुछ ही दिन रह गए हैं। यह एक ऐसा पीपीवी है जिसे फैंस मिस करने की भूल नही कर सकते क्योंकि इस पीपीवी के दौरान काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल सकते हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए पहले ही दो Elimination Chamber मैैच की घोषणा कर दी है यानि कि इस पीपीवी के दौरान ढेर सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber मैच में दखल दे सकते हैंइन दोनों Elimination Chamber मैचों के अलावा बॉबी लैश्ले ट्रिपल थ्रेट मैच में कीथ ली, रिडल के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इस आर्टिकल में हम 2 हील और 3 फेस टर्न का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।1- कीथ ली WWE Elimination Chamber 2021 में हील टर्न ले सकते हैंFighting. pic.twitter.com/094VrK6UAL— Happy Valentine's LoveLee (@RealKeithLee) January 28, 2021अफवाह थी कि कीथ ली Elimination Chamber पीपीवी को मिस कर सकते हैं, हालांकि, इस पीपीवी में वह यूएस चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का रिजल्ट क्या होने वाला है। भले ही, बॉबी लैश्ले इस मैच में कीथ ली और रिडल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं लेकिन वह कीथ ली को हर्ट बिजनेस में शामिल करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।ये भी पढ़े: WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच, ब्रॉक लैसनर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का किया था अपमानइसलिए संभावना है कि Elimination Chamber पीपीवी में बॉबी लैश्ले अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं और मैच खत्म होने के बाद कीथ, रिडल पर हमला करके हर्ट बिजनेस ज्वाइन कर सकते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कीथ ली काफी बेहतरीन सुपरस्टार हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में उनके मोमेंटम को काफी नुकसान हुआ है और हर्ट बिजनेस के साथ आने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।