डोमिनिक अपना WWE इन रिंग डेब्यू हील सुपरस्टार के तौर पर करेंगे
Ad
Ad
ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि WWE रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक का इन रिंग डेब्यू करवाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने ना केवल सैथ रॉलिंस को अपमानित किया बल्कि ऑस्टिन थ्योरी और बडी मर्फी को भी मात देने में सफल रहे थे।
हालांकि ये सभी चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि आने वाले समय में WWE सैथ और डोमिनिक के बीच मैच बुक करने वाली है। लेकिन संभावनाएं ये भी हैं कि वो इस स्टोरीलाइन में अपने पिता को भी धोखा दे सकते हैं। रिपोर्ट्स का मानना है कि डोमिनिक अपने पिता पर अटैक करते हुए सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जुड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं
Edited by PANKAJ JOSHI