ये बात काफी समय पहले जगजाहिर हो चली थी कि प्रो रेसलिंग एक असली स्पोर्ट नहीं है। डब्लू डब्लू ई (WWE) और WWE के जैसी दूसरी कंपनियां मनोरंजन के मतलब से प्रतिसप्ताह नई-नई स्टोरीलाइंस सामने लेकर आती हैं जिससे फैंस का मनोरंजन हो सके।
WWE की ही बात कर लें तो ऐसे कई नियम हैं जो बड़े से बड़े सुपरस्टार को भी फॉलो करने होते हैं। लेकिन कुछ नियम ऐसे भी हैं जो ऑफिशियल तरीके से कहीं भी नहीं लिखे हैं बल्कि विंस मैकमैहन ने खुद ने बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं
WWE में 'टाइटल शॉट' का प्रयोग नहीं
WWE के ऐसे कई शब्द या लाइंस हैं जिनका सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन इस्तेमाल नहीं कर सकते। इन्हीं में से "टाइटल शॉट" भी एक शब्द है जिसका रेसलर्स लाइव टीवी पर किसी भी तरीके से प्रयोग नहीं कर सकते।
मिक फोली ने एक बार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) से जुड़ी घटना साझा की थी, जब वो टाइटल शॉट की मांग कर रहे थे। मिक ने चौंकते हुए सवाल पूछा कि टाइटल शॉट को टाइटल शॉट ही तो कहा जाएगा, इसके जवाब में विंस ने कहा था कहा कि 'टाइटल शॉट' नहीं 'टाइटल मैच' का प्रयोग करना होता है।
रेफरी को अटैक को सैल करना होता है
ऐसे कई तरीके के मैच होते हैं जिनमें सुपरस्टार्स को चोट लगने की संभावना बहुत अधिक होती है। लेकिन बहुत बार ऐसी भी घटनाएं देखी जाती रही हैं जब किसी मैच में गलती से या जानबूझकर रेफरी पर अटैक किया गया हो।
इनमें ट्रिपल एच और अर्ल हेब्नर के बीच झड़प को आज भी WWE के सबसे यादगार मोमेंट्स में जगह दी जाती है। विंस के नियम के मुताबिक रेफरी को अपने ऊपर अटैक को जितना हो सके उतने अच्छे तरीके से सैल करना होता है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE वापस लाने में सफल नहीं हुआ