1990 के दशक के आखिरी कुछ सालों में डब्लू डब्लू ई (WWE) और WCW के बीच आगे निकलने की रेस लगी हुई थी। लेकिन प्रो रेसलिंग यूनिवर्स तब चौंक उठा जब WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने 2001 में घोषणा की कि उन्होंने WCW को खरीद लिया है।
इसके बाद विंस कई WCW सुपरस्टार्स को WWE में लेकर आए और आगे चलकर वो बड़े स्टार्स भी बने। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें विंस ने WCW को खरीदने के बाद कभी WWE के लिए साइन नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी
ला पार्का कभी WWE में नहीं आए
ला पार्का को उस समय के सबसे टैलंटेड क्रूज़रवेट सुपरस्टार्स में गिना जाता था और उन्हें अपने अनोखे कॉस्ट्यूम के लिए भी पहचान मिली थी। क्योंकि वो ऐसा कॉस्ट्यूम पहनकर आते रहे जिसपर हड्डियों का ढांचा छपा होता था।
WWE द्वारा WCW के बिकने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने कंपनी को छोड़ा था और WCW के पतन के बाद विंस को भी उनमें कोई दिलचस्प नजर नहीं आई इसलिए वो कभी WWE में आ ही नहीं पाए।
ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल
स्टीवी रे
एक समय था जब बुकर टी और स्टीवी रे ने एकसाथ मिलकर 10 बार WCW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया था। WCW को खरीदने के बाद बुकर टी को WWE से ऑफर मिला और आगे चलकर वो लैजेंड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक साबित हुए।
दुर्भाग्यवश स्टीवी रे को WWE में कभी अपना जौहर दिखाने का मौका नहीं मिल पाया और कुछ समय बाद ही उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैं