WWE के अगले पीपीवी बैकलैश(Backlash) के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और फैंस इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच होने जा रहे ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। आपको बता दें, बैकलैश WWE के सबसे पुराने पीपीवी में से एक है और इस पीपीवी का आयोजन सबले पहले साल 1999 में किया गया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगेबैकलैश पीपीवी के लिए अभी तक 5 मैचों की घोषणा हो चुकी है और उम्मीद है कि आगे चलकर इस पीपीवी में और मैचों को भी शामिल किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों के दौरान एक ट्रेंड देखने को मिला है जहां विंस मैकमैहन बैकलैश पीपीवी के दौरान कुछ सुपरस्टार्स को हमेशा पुश देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन बैकलैश पीपीवी के दौरान हमेशा पुश देते हैं।5.पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डीJeff Hardy arrested for allegedly hitting Elias with car, scrapped from IC title tourney #JeffHardy #SmackDown #WWE https://t.co/abPbYavpxV— Republic (@republic) May 30, 2020कुछ महीनों पहले WWE में वापसी करने वाले जैफ हार्डी वर्तमान में शेमस के साथ फ्यूड में हैं और बैकलैश पीपीवी में शेमस के खिलाफ ग्रूज मैच का हिस्सा हैं। जैफ हार्डी के यह मैच जीतने की संभावना काफी ज्यादा है, वैसे भी बैकलैश पीपीवी में जैफ हार्डी का शानदार इतिहास रहा है। आपको बता दें, साल 2018 बैकलैश पीपीवी में जैफ ने शेमस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था जबकि साल 2019 में वह अपने भाई मैट हार्डी को हराने में कामयाब रहे थे।बैकलैश पीपीवी में सिंगल्स मैच में केवल ब्रॉक लैसनर ही जैफ को हरा पाए है और इस पीपीवी में जैफ हार्डी के जीत का रिकॉर्ड 3-2 का रहा है। उम्मीद है कि जैफ, शेमस को हराकर अपने बैकलैश पीपीवी के रिकॉर्ड में और सुधार करना चाहेंगे।