WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम पीपीवी के आस-पास उनकी वापसी हो सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर, विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और साल 2017 के बाद से ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब वह कंपनी में रहते हुए WWE या यूनिवर्सल चैंपियन न रहे हों।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचाया
WWE में ऐसे सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लंबी हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर को ड्रीम मैच लड़ना बाकी है लेकिन बीस्ट इंकार्नेट के लिमिटेड शेड्यूल के कारण इन मैचों के होने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगे।
5.WWE चैंपियन रह चुके शेमस
शेमस एक लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं लेकिन टेलीविजन पर अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना बाकी है। आपको बता दें ब्रॉक लैसनर ने जिस वक्त 2012 में WWE में वापसी की थी, उस वक्त शेमस WWE वर्ल्ड चैंपियन थे लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नहीं हो पाया।
इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि शेमस कितने वक्त तक WWE में रहने वाले हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वर्तमान में अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में हैं। हालांकि, शेमस के ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में आने की संभावना काफी कम है।
4.WWE NXT सुपरस्टार एडम कोल
एडम कोल NXT के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह वर्तमान NXT चैंपियन है। एडम कोल को NXT में रहते हुए 3 साल हो चुके हैं और उनके मेन रोस्टर डेब्यू का समय आ चुका है। संभावना है कि मेन रोस्टर में आने के बाद वह WWE के बड़े मेन इवेंट स्टार बन जाएंगे। हालांकि मेन रोस्टर में आने के बाद एडम कोल, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के भिड़ंत की संभावना काफी कम है।
3.पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस
केविन ओवेंस काफी सालों से रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं और आपको बता दें वह भी एक लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं। केविन ओवेंस का WWE करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन वह हमेशा ही कंपनी के महत्वपूर्ण सुपरस्टार बने रहेंगे। भले ही केविन ओवेंस, बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हों लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि उन्हें लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल पाए।
2.WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
साल 2017 में किंग कॉर्बिन को WWE में एक मेन इवेंटर के रूप में पुश देने की खबर थी लेकिन जिंदर महल के वर्ल्ड चैंपियन बनने से उनके मेन इवेंटर बनने का सपना टूट गया। साथ ही, वह यह कभी साबित नहीं कर पाए कि वह मेन इवेंट स्टार बनना डिजर्व करते है। यही कारण है कि उन्हें मिड कार्ड में जरूरी मौके तो मिलेंगे लेकिन उन्हें शायद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका कभी न मिल पाए।
1.पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट
ब्रे वायट(Bray Wyatt) vs ब्रॉक लैसनर मैच के रेसलमेनिया 32 में होने की अफवाह थी लेकिन डीन एम्ब्रोज के मोमेंटम के कारण उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया में मैच लड़ने का मौका मिला। इसके अलावा पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में भी ब्रॉक और ब्रे के बीच मैच कराने का मौका था।
आपको बता दें, सर्वाइवर 2019 के समय ये दोनों ही सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन थे और चैंपियन vs चैंपियन मैच में इन दोनों का मुकाबला कराया जा सकता था लेकिन WWE ने यह मैच न कराने का फैसला किया। वर्तमान में ये दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं और इस बात की संभावना काफी कम है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिले।