डब्लू डब्लू ई(WWE) किसी भी यंग टैलेंट को NXT , रॉ या स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनाने से पहले उन्हें कई सालों तक ट्रेनिंग देती है, यही कारण है कि ये टैलेंट्स रिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं। लेकिन इतनी ट्रेनिंग लेने के बावजूद भी कई बार रिंग में उनसे ऐसी गलती हो जाती है जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: 3 बड़े मैच जो Wrestlemania 36 में जरुर होने चाहिए
WWE में कई ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जिन्हें रिंग में लड़ते वक़्त काफी गंभीर छोटे आई लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां किसी सुपरस्टार ने मैच के दौरान अपनी सूझ-बुझ से अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचा लिया।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचा लिया।
#5. जॉन सीना
समरस्लैम 2013 में जॉन सीना और डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन टर्नबकल पर बैठे सीना को अपना मूव देने जा रहे हैं और सीना इस मूव को काउंटर करते हुए ब्रायन को पॉवरबॉम्ब देने वाले थे कि तभी सीना का पैर रिंग रोप्स से फिसल गया और वह रिंग में कूद पड़े।
इस गड़बड़ी से ब्रायन की गर्दन टूट सकती थी लेकिन सीना ने अपने सूझ-बूझ से ब्रायन के सिर को मैट से टकराने नहीं दिया और इस कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। आपको बता दें, अगर सीना, ब्रायन को न संभालते तो ब्रायन का सिर मैट से इतनी जोर से टकराता कि यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.फैंडांगो
कोडी रोड्स AEW में आने से पहले WWE का हिस्सा हुआ करते थे। वह काफी टैलेंटेड रेसलर हैं लेकिन रॉ के एक एपिसोड में फैंडांगो के खिलाफ मैच के दौरान उनसे काफी बड़ी गलती हो गई थी। आपको बता दें, मैच के दौरान टॉप रोप पर चढ़कर फैंडांगो को मूनसॉल्ट देने वाले थे लेकिन उस वक़्त फैंडांगो रिंग में काफी दूर खड़े थे और उस स्थिति में कोडी ने टॉप रोप से छलांग लगा दी और अगर फैंडांगो बीच में न आते तो कोडी गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे।
#3.एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स WWE के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, साल 2016 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान वह जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। खास बात यह थी कि डीन एम्ब्रोज इस मैच के गेस्ट रेफरी थे।
इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स, एल्सवर्थ को अपना मूव स्टाइल्स क्लैश देने वाले थे लेकिन एल्सवर्थ ने अपना सिर नीचे झुका रखा था। द फिनोमेनल वन ने जल्द ही स्थिति को भांपते हुए अपने मूव को इस तरह से अंजाम दिया जिससे एल्सवर्थ का सिर मैट न टकरा सके। अगर स्टाइल्स अपने मूव में बदलाव न करते तो इससे एल्सवर्थ की गर्दन टूट सकती थी।
#2.रायबैक
पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक PayBack पीपीवी में कलिस्टो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान कलिस्टो ने ऐसी गलती कि जिससे उनका पूरा करियर तबाह हो सकता है। आपको बता दें, कलिस्टो ने रिंग के बाहर खड़े रायबैक पर रोप्स के ऊपर से छलांग लगा दी।
उस वक़्त रायबैक काफी दूर खड़े थे और अगर वह कलिस्टो को बचाने के लिए बीच में न आते तो कलिस्टो की एप्रन से कड़ी टक्कर हो सकती है और ऐसा होने पर वह शायद ही दुबारा रेसलिंग कर पाते।
#1.रोमन रेंस
साल 2014 में हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक स्टील केज मैच का हिस्सा थे। इस मैच में ऑर्टन की मदद के लिए केन और सैथ रॉलिंस भी पहुंचे हुए थे। मैच की शुरुआत होते ही रोमन ने केन और रॉलिंस को रिंग के बाहर फेंक दिया। मैच की शुरुआत होने के साथ ही केज धीरे-धीरे नीचे आने लगा।
इसके बाद रोमन, रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह मारने लगे तो द आर्किटेक्ट ने एक बार फिर रिंग में घुसने की कोशिश की लेकिन तब तक केज रिंग के काफी नजदीक आ चुका था और अगर रोमन समय रहते रॉलिंस को सावधान नहीं करते तो केज में लगी कील रॉलिंस के पीठ में घुस सकती थी।
रोमन ने ऑर्टन को मारते वक़्त रॉलिंस को रिंग में घुसते हुए देख लिया था और उन्होंने रॉलिंस को वहां से हटने के लिए कहा था।