WWE के रोस्टर में इस समय सबसे बेहतरीन रेसलर्स है। कंपनी के रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड में अबतक प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत सी बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिली है। इन स्टोरीलाइन में कई बार दो रेसलर्स के बीच की दोस्ती और रिलेशनशिप को भी दिखाया जाता है। इन स्टोरीलाइन में रेसलर्स के बीच दिखाई जाने वाली कुछ दोस्ती वास्तविक होती है तो कुछ नहीं और इसे फैंस की क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई स्टोरीलाइन में दिलचस्पी बढ़ जाती है।WWE में काम करने वाले कुछ रेसलर्स अपने व्यक्तिगत जीवन के रिलेशनशिप के बारें खुल कर बात करते हैं कि वह किस सुपरस्टार के साथ इस समय रिलेशनशिप है या किस सुपरस्टार को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी में कुछ रेसलर्स ऐसे भी जो अपने व्यक्तिगत जीवन और रिलेशनशिप के बारे किसी बताना नहीं चाहते हैं।इस आर्टिकल में हम WWE के उन 5 कपल के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की कोशिश की।5- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस View this post on Instagram I took this a few moments after we got the best news of our lives and I don’t think I could have captured anything more beautiful. I can’t put into words how much it means to me. _____ Thank you all so much for your support over the last couple of days. The outpouring of love really has lifted us even higher than we’ve already been. _____ December can’t come soon enough!! A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on May 14, 2020 at 5:22pm PDTरेसलमेनिया 35 के बाद अप्रैल 2019 में बैकी लिंच और पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी। उस समय बैकी लिंच और ऐज के बीच ट्विटर पर बहस हो रही थी। इस बहस के बाद ही बैकी ने सैथ रॉलिंस के साथ अपनी रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। शुरुआत में इन दोनों रेसलर्स अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की कोशिश की थी और जब भी इनसे किसी इंटरव्यू में इनके रिलेशनशिप को लेकर कोई सवाल किया जाता तो यह रेसलर्स एक-दूसरे को केवल अच्छे दोस्त बताते थे।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली4- ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन View this post on Instagram Happy Birthday my love! Thank you for everything you do for our family. You are my best friend and the most incredible person I know and I’ll forever appreciate you for just being you. I’m one lucky mama 😜 I love you ❤️ @thewindhamrotunda A post shared by Joseann Offerman (@joseann_alexie) on May 23, 2020 at 6:32pm PDTब्रे वायट (Bray Wyatt) और उनकी पूर्व पत्नी समांथा रोटुंडा ने 2017 में तलाक लेने का फैसला किया था। उस समय ब्रे वायट एवं जोजो के बीच अफेयर चल रहा था और इस बात की जानकारी उनकी पत्नी को थी। इस वजह से उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया और इसके बाद ब्रे वायट ने अपने जोजो के साथ रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने का फैसला किया।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली