कुछ समय पहले तक डब्लू डब्लू ई (WWE) का रोस्टर इतना बड़ा हुआ करता था कि सभी सुपरस्टार्स को पुश दे पाना संभव नहीं था। कुछ सुपरस्टार्स को तो ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था और इसी कारण कुछ समय पहले ही 20 से अधिक सुपरस्टार्स को WWE से निकाल दिया गया था।
लेकिन कंपनी में अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें आने वाले समय में पुश मिलने की संभावनाएं बेहद कम हैं। इसी बात को ध्यान में हम आपके सामने ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम रखने वाले हैं जिन्हें WWE में कभी वापस आना ही नहीं चाहिए था।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 सुपरस्टार जो इस समय कुछ नहीं कर रहे हैं
रॉबर्ट रूड पहले भी कर चुके हैं WWE में काम
कम लोग इस बात को जानते होंगे कि रॉबर्ट रूड (Robert Roode) 2016 में NXT के साथ डील साइन करने से पहले भी WWE में काम कर चुके हैं। 1998 से लेकर 2004 तक वो WWE में काफी मैचों का हिस्सा रहे, वहीं NXT में आने के बाद भी उन्हें सफलता प्राप्त हुई और चैंपियन भी बने।
लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि एक समय वो इंडिपेंडेंट सर्किट के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे।
शेल्टन बेंजामिन
शेल्टन बेंजामिन का WWE के साथ पहला सफर तो शानदार रहा था लेकिन 2017 में वापसी करने के बाद उन्हें मैच तो दूर की बात ऑन-स्क्रीन टाइम भी कभी-कभार ही मिल पाता है।
अपने हार्डकोर रेसलिंग के लिए पहचाने जाने वाले बेंजामिन लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट पर नाराजगी जाहिर कर कह चुके हैं कि, "मैं भी लोगों को प्रेरणा देना चाहता हूँ लेकिन पिछले कुछ समय में मुझे अधिक मौके नहीं मिल पाए हैं। मुझे खुद ही नहीं पता कि मैं अपने करियर के साथ कर क्या रहा हूँ।"
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की