कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके लिए कंपनी में करते हुए किसी और भी चीज के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। आपको बता दें, WWE के बिजी शेड्यूल के कारण सुपरस्टार्स को काफी कम छुट्टी मिल पाती है और लगातार मैच लड़ने के कारण उनके शरीर को भी काफी नुकसान होता है। इसलिए कई सुपरस्टार्स के लिए स्वस्थ जीवन जीना ही काफी मुश्किल हो जाता है तो वह किसी और चीज में हाथ आजमाने का सोच भी नहीं सकते।यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती है हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिनके कंपनी के बाहर अपने खुद के बिजनेस है और इस सूची में पेज, द रॉक, बैला ट्विन्स जैसे सुपरस्टार्स शामिल है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बिजनेसमैन होने के बारे में आपको शायद ही पता होगा।5.WWE सुपरस्टार 'बॉबी लैश्ले'💰 and 💪🏾Once you get a lil they just wanna take ya down #RAW @LanaWWE @Kid_Ink pic.twitter.com/XWmHj7vtBz— Bobby Lashley (@fightbobby) November 24, 2019बॉबी लैश्ले वर्तमान में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन यह बात काफी कम लोगों को पता है उनका कंपनी के बाहर खुद का बिजनेस है। आपको बता दें, लैश्ले ने अपने बिजनेस की शुरुआत साल 2007 में हेल्थ ड्रिंक की शॉप खोलकर की। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में द लैश्ले नेटवर्क की स्थापना की जिसके अंतर्गत ऑनलाइन न्यूट्रीशन स्टोर, जिम और सोशल मीडिया अकांउट्स आते थे।यह भी पढ़े: AEW Dynamite, 13 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंलैश्ले ने इसके बाद साल 2010 में डेन्वर, कोलारैडो में 'अमेरिकन टॉप टीम एटीट्यूड' नाम की जिम खोलने के अलावा एक लैश्ले मैनेजमेंट नाम की एक MMA मैनेजमेंट कंपनी भी खोली जो कि जो कि वर्तमान और भविष्य के MMA फाइटर्स का प्रतिनिधित्व करती है।