इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड उतना बुरा नहीं था लेकिन इसे AEW डायनामाइट के अच्छे एपिसोड्स में शामिल नहीं किया जा सकता। इस हफ्ते इस शो के दौरान कई अच्छे पल देखने को मिले और AEW ने डबल और नथिंग पीपीवी के लिए अच्छा बिल्ड-अप तैयार किया लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो फैंस को उत्साहित कर सके।
यह भी पढ़े: WWE Backlash 2020 पीपीवी के मैच कार्ड की भविष्यवाणी
हालांकि, AEW की कमेंट्री टीम की तरफ से शानदार कमेंट्री देखने को मिली और यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW की कमेंट्री टीम WWE की किसी भी कमेंट्री टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है़। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो में हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
#1 अच्छी बात: माइक टायसन AEW में
दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन(Mike Tyson) AEW पीपीवी डबल और नथिंग में TNT चैंपियनशिप को प्रस्तुत करने के लिए आने वाले हैं। आपको बता दें माइक टायसन न केवल एक बॉक्सर बल्कि पॉप आइकॉन भी हैं और उनके आने से AEW को काफी फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें जल्द ही WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है
यही नहीं माइक टायसन ही वह वजह है जिस कारण 90 के दशक में WWE, WCW को पछाड़ने में सफल रहा था। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इस वक्त AEW की सीधी टक्कर NXT से हो रही है और माइक टायसन के AEW में आने की वजह से NXT को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
माइक टायसन का AEW में आना WWE के लिए चिंता का विषय बन गया है और अब देखना यह है कि NXT को AEW से आगे लाने के लिए WWE कौन सा कदम उठाने वाली है।
#1 बुरी बात: AEW और उसके हास्यपद सैगमेंट
इस हफ्ते AEW में क्रिस जैरिको और मैट हार्डी का सैगमेंट काफी हास्यपद था। आपको बता दें क्रिस जैरिको ने फ्लॉय्ड नाम के बेसबॉल को इनर सर्किल का नया मेंबर बनाया जो कि काफी अजीब है। ठीक इसी प्रकार मैट हार्डी ने वैनगार्ड नाम के एक ड्रोन को अपना साथी बनाया और इस हफ्ते AEW रिंग में क्रिस जैरिको ने जिस तरह अपने फ्लॉय्ड बेसबॉल बैट से वैनगार्ड ड्रोन को मार गिराया, वह काफी अजीब था।
#2 अच्छी बात: AEW स्टार्स का टैग टीम मैच लड़ना
कैनी ओमेगा & मैट हार्डी ने इस हफ्ते AEW में एक टीम के रूप में सैंटाना & ऑर्टिज का सामना किया। यह काफी शानदार मैच था। ओमेगा & हार्डी मिलकर काफी शानदार टैग टीम बना सकते हैं लेकिन यह काफी शर्म की बात है कि मैट हार्डी और कैनी ओमेगा की यह जोड़ी लंबे समय तक साथ नहीं रहने वाली है। ठीक इसी प्रकार, सैंटाना & ऑर्टिज भी एक शानदार टैग टीम है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जोड़ी आने वाले समय में जरूर AEW टैग टीम चैपियंस बनेंगी।
#2 अच्छी/बुरी बात: AEW स्टार क्रिस स्टेटलैंडर और गलतियां
इस हफ्ते AEW में क्रिस स्टेटलैंडर की ओर से काफी खराब परफॉर्मेंस देखने को मिला है और न केवल उनका एलियन गिमिक बेकार है बल्कि इस हफ्ते शो में अपने मैच के दौरान वह अपने मूव को सही तरह से अंजाम नहीं दे पाई। उम्मीद है कि AEW डबल और नथिंग पीपीवी में वह ब्रिट बेकर के खिलाफ मैच में दोबारा यह गलती नहीं करना चाहेंगी।
#3 अच्छी/बुरी बात: AEW डायनामाइट का मेन इवेंट
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉडी ली और क्रिस्टोफर डेनियल्स वर्तमान में बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय किया गया तो फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित थे। इस हफ्ते यह मैच हुआ और यह एक ठीक-ठाक मैच था लेकिन यह इस हफ्ते AEW डायनामाइट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक नहीं है। जॉन मोक्सली के इस मैच के बाद एंट्री लेने के बाद जरूर कुछ उत्सुकता बढ़ी और आपको बता दें मोक्सली ने आते ही ब्रॉडी ली और उनकी टीम पर हमला कर दिया जिससे ब्रॉडी ली और उनकी टीम को वहां से भागना पड़ा।