WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने हाल ही में संपन्न हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में सैथ राॅलिंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अब समाप्त हो चुका है। इस मैच के बाद मैकइंटायर ने इस हफ्ते राॅ में एंड्राडे के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड किया था और आपको बता दें, स्मैकडाउ़न सुपरस्टार किंग कॉर्बिन अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए रॉ में आने वाले हैं। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि कॉर्बिन इस मैच में मैकइंटायर को हरा पाएंगे।
यह भी पढ़े: 8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इन सभी चीजों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि WWE मैकइंटायर को एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में बुक कर रही है। और रॉ रोस्टर में कई ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं जिन्हें आने वाले समय में मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#3 WWE सुपरस्टार 'एलिस्टर ब्लैक'
एलिस्टर ब्लैक (Aliester Black) WWE के टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और मेन रोस्टर में आने के बाद ही वह अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। मनी इन द बैंक लैडर मैच में एलिस्टर ब्लैक की परफॉर्मेंस देखने लायक थी और कई लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि ब्लैक इस मैच के विजेता बनेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पॉल हेमन रॉ के यंग टैलेंट्स को काफी पुश दे रहे हैं और यही कारण है कि एंड्राडे को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दो बार WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। संभावना है कि जल्द ही एलिस्टर ब्लैक को भी WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह बात तो पक्की है कि एलिस्टर ब्लैक इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को कड़ी टक्कर देंगे।