WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और WWE की वजह से ही कई सारे टैलेंटेड स्टार्स को प्रसिद्धि हासिल करने का मौका मिला है। खैर, WWE के अलावा ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) ने भी अपने प्रदर्शन से हर एक प्रशंसक को प्रभावित किया है।
टोनी खान ने द एलीट के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत WWE के खिलाफ प्रतियोगिता करने के लिए की थी। AEW ने अबतक WWE के NXT ब्रांड को जबरदस्त प्रतियोगिता दी है। इस दौरान कई सारे WWE के दिग्गज AEW में अबतक नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया
आने वाले समय में फिर खबरों में आने के लिए AEW दिग्गजों को बुला सकता है। AEW को इससे बड़ा फायदा होगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE दिग्गजों के बारे में जो आने वाले समय में AEW में नजर आ सकते हैं।
3- WWE दिग्गज हल्क होगन
हल्क होगन रेसलिंग जगत के सबसे बड़े नामों में से एक है। ऐसे में ये दिग्गज अगर AEW में नजर आता है तो कंपनी को पैसों के मामले में बहुत बड़ा फायदा होगा। WWE से कामयाबी मिलने के बाद भी होगन TNA में काम कर चुके हैं।
उन्होंने TNA को WWE का प्रतियोगी बनाने में मदद की थी। कुछ ऐसा ही AEW भी कर सकता है। वो WWE दिग्गज को अपने साथ क्रिएटिव टीम में जोड़ सकता है और वो टेलीविजन पर भी मुख्य रूप से नजर आ सकते हैं। होगन नए स्टार्स को मैनेज करके भी बड़ी कमाई कर सकते हैं। AEW को इससे NXT के खिलाफ रेटिंग्स में काफी ज्यादा बड़ा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए