3 WWE दिग्गज जो भविष्य में AEW में नज़र आ सकते हैं

हल्क होगन और द स्टिंग अब WWE में नजर नहीं आते
हल्क होगन और द स्टिंग अब WWE में नजर नहीं आते

WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और WWE की वजह से ही कई सारे टैलेंटेड स्टार्स को प्रसिद्धि हासिल करने का मौका मिला है। खैर, WWE के अलावा ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) ने भी अपने प्रदर्शन से हर एक प्रशंसक को प्रभावित किया है।

Ad

टोनी खान ने द एलीट के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत WWE के खिलाफ प्रतियोगिता करने के लिए की थी। AEW ने अबतक WWE के NXT ब्रांड को जबरदस्त प्रतियोगिता दी है। इस दौरान कई सारे WWE के दिग्गज AEW में अबतक नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया

आने वाले समय में फिर खबरों में आने के लिए AEW दिग्गजों को बुला सकता है। AEW को इससे बड़ा फायदा होगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE दिग्गजों के बारे में जो आने वाले समय में AEW में नजर आ सकते हैं।

3- WWE दिग्गज हल्क होगन

youtube-cover
Ad

हल्क होगन रेसलिंग जगत के सबसे बड़े नामों में से एक है। ऐसे में ये दिग्गज अगर AEW में नजर आता है तो कंपनी को पैसों के मामले में बहुत बड़ा फायदा होगा। WWE से कामयाबी मिलने के बाद भी होगन TNA में काम कर चुके हैं।

उन्होंने TNA को WWE का प्रतियोगी बनाने में मदद की थी। कुछ ऐसा ही AEW भी कर सकता है। वो WWE दिग्गज को अपने साथ क्रिएटिव टीम में जोड़ सकता है और वो टेलीविजन पर भी मुख्य रूप से नजर आ सकते हैं। होगन नए स्टार्स को मैनेज करके भी बड़ी कमाई कर सकते हैं। AEW को इससे NXT के खिलाफ रेटिंग्स में काफी ज्यादा बड़ा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

2- स्टिंग

youtube-cover
Ad

स्टिंग ने 2015 में चोटिल होने के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। वो कभी भी WWE के वफादार नहीं रहे हैं। दरअसल, वो अपने करियर के ज्यादातर समय WWE के खिलाफ नजर आए हैं।

स्टिंग WCW और TNA का हिस्सा बनकर WWE को प्रतियोगिता दे पाए हैं। अब वो AEW में आकर फिर WWE को कड़ी टक्कर देने में द एलीट की मदद कर सकते हैं।

1- WWE दिग्गज कर्ट एंगल

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल ने WWE में रिटायरमेंट ले ली है और वो पिछले कुछ समय से WWE में बैकस्टेज काम कर रहे थे। अब उनके पास काम के लिए कई सारे विकल्प है। WWE उन्हें फिर साइन कर सकता है।

अगर उन्हें ऑल एलीट रेसलिंग से ज्यादा अच्छा ऑफर मिल गया तो वो वहां भी काम कर सकते हैं। एंगल मैनेजर के रूप में नजर आ सकते हैं या रिटायरमेंट से भी बाहर आकर कई सारे ड्रीम मैच लड़ सकते हैं। ये उनके लिए फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच के बारे में 8 बातें जो आप नहीं जानते होंगे

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications