ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने एक या एक से अधिक बार डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी की हो। आमतौर पर कारण एक ही होता है कि WWE में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले और इसी कारण उन्होंने दूसरी कंपनियों का रुख किया हो।
अक्सर देखा गया है कि कुछ साल दूसरी कंपनियों में काम कर पूर्व WWE सुपरस्टार्स कंपनी में वापस आए हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी मौके रहे जब वो वापसी करना चाहते थे लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से वापसी नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश 2020 में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच के 5 संभावित अंत
WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस की नहीं हो सकी वापसी
WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने अपना आखिरी मैच पिछले साल समरस्लैम में शार्लेट के खिलाफ लड़ा था। कुछ समय बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WWE ट्रिश को एक बार फिर वापस लाना चाहती है क्योंकि कंपनी एवोल्यूशन पीपीवी के दूसरे संस्करण का आयोजन करना चाहती थी।
यहाँ तक कि स्टैफनी मैकमैहन ने भी ट्रिश को वापस लाने का जिक्र किया था। WWE चाहती थी कि शार्लेट और ट्रिश का एक और मैच हो लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका था।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE बैकलैश में जरूर होनी चाहिए
कार्लिटो
कार्लिटो के कज़िन एपिको क्लोन ने इस बात की पुष्टि की थी कि विंस मैकमैहन ने कार्लिटो की WWE में वापसी को हरी झंडी दे दी है। लेकिन कार्लिटो WWE में डेवलपमेंट कॉन्ट्रेक्ट जितने पैसे मिलने के कारण कंपनी में वापस नहीं आए थे।
विंस मैक मैकमैहन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद भी कम पैसे मिलने के कारण कार्लिटो ने WWE में आने से साफ इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE बैकलैश 2020 में हो सकती है