1990 के दशक ने प्रो रेसलिंग इतिहास को एक नई पहचान दिलाई थी। ये वही समय रहा जब डब्लू डब्लू ई (WWE) और WCW के बीच ज्यादा रेटिंग्स पाने की रेस छिड़ी हुई थी। इस दौर ने WWE को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
खैर अब WCW तो बीती बात हो चली है लेकिन AEW से WWE को कड़ी प्रतिद्वंदिता मिल रही है। इन्हीं तीनों रेसलिंग ब्रांड्स को ध्यान में रख हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो WWE, WCW और AEW में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी
क्रिस जैरिको 6 बार के WWE चैंपियन रहे
क्रिस जैरिको को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में शामिल किया जाता है और ऐसी शायद ही कोई चीज हो जो उन्होंने अपने करियर में ना हासिल की हो। उन्होंने 1999 में WCW छोड़ WWE में कदम रखा था जहाँ वो कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे।
साल 2019 में उन्होंने AEW के साथ डील साइन की और वहाँ उन्हें AEW के इतिहास का सबसे पहला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ था।
अर्न एंडरसन
1980 के दशक में अर्न एंडरसन ने कुछ समय WWE में काम किया था जहाँ वो टुली ब्लैंचार्ड के साथ मिलकर रेकॉर्ड 478 दिनों तक टैग टीम चैंपियन भी रहे। लेकिन उसके बाद उन्होंने WCW में वापसी करने का निर्णय लिया और रिटायरमेंट तक WCW से ही जुड़े रहे।
2019 में उन्होंने AEW को जॉइन किया और कई साल की डील साइन करने के बाद वो कोडी रोड्स के मेंटर और मैनेजर की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE बैकलैश में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैं