डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से दुनिया के बेस्ट प्रो रेसलर्स को अपने साथ जोड़ने का काम करती आई है। WWE आमतौर पर टैलंट के अलावा रेसलर के लुक्स, फ़िजिक, माइक स्किल्स और भी कई अन्य चीजों पर ध्यान देती है।
ऐसे काफी संख्या में प्रो रेसलर्स रहे हैं जिन्हें WWE के बाहर सफलता प्राप्त हुई है और वो कंपनी से निकाले जाने के बाद काफी बदल चुके हैं, जिन्हें आप शायद पहचान भी नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका यूट्यूब चैनल है और उनके सब्सक्राइबर्स कितने हैं
स्पाइक डड्ली ने 2001 में WWE को ज्वाइन किया था
चाहे स्पाइक डड्ली का बॉडीवेट केवल 150 पाउंड हुआ करता था लेकिन इन रिंग स्किल्स के दम पर वो सफल भी हुए हैं। आज प्रो रेसलिंग छोड़ने के बाद वो फाइनेंशियल प्लानर की जॉब करते हैं और अपने WWE के दिनों से उनके लुक्स में बहुत अधिक बदलाव आ चुका है।
ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) को WWE में विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत के लिए हमेशा जाना जाएगा और वो 7 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। 2007 में वो रिटायर हो चुकी हैं लेकिन अपने प्रो रेसलिंग के दिनों से उनमें काफी बदलाव देखे गए हैं। ब्लॉन्ड हेयर के बजाय अब उनके ब्लैक हेयर हैं और इस समय वो अपने WWE के दिनों से भी ज्यादा फिट नजर आती हैं।
स्निट्स्की
स्निट्स्की साल 2003 में WWE में एक मॉन्स्टर बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका में नजर आते थे और उन्होंने कई टॉप सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया। हालांकि उन्हें अपनी फ़िजिक के लिए हमेशा आलोचनाओं में घिरे रहना पड़ा है लेकिन 2018 में रिटायर होने के बाद उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की