बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल में अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि कर डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स को चौंका दिया था। इससे उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो अपने निजी जीवन पर अधिक फ़ोकस करना चाह रही हैं।बैकी से पहले भी बहुत सी WWE स्टार माँ बन चुकी हैं और उन्होंने दिखाया कि माँ बनने के बाद भी रेसलिंग करियर को जारी रखा जा सकता है, इसलिए बैकी भी वापस आएंगी लेकिन कब इसके बारे में जानकारी किसी के पास नहीं है। इस आर्टिकल में हम 5 मौजूदा WWE स्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो माँ बन चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रोंडा राउजी को WWE में वापस लाया जा सकता हैमिकी जेम्स ने 2017 में WWE में वापसी की थी View this post on Instagram Merry Christmas one and all... From ours to yours... A post shared by Mickie James (@themickiejames) on Dec 25, 2019 at 1:35pm PSTमिकी जेम्स 6 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और उन्होंने 2017 में WWE में वापसी की थी। उन्होंने 2015 में साथी रेसलर निक एल्डिस से शादी की थी लेकिन वो इससे एक साल पहले ही यानी 2014 में ही डोनोवन पैट्रिक एल्डिस को जन्म दे चुकी थीं।माँ बनने के 3 साल बाद उन्होंने WWE में वापसी की और दुनिया की दूसरी महिलाओं को भी आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया था।मरीसमिज़ और मरीसद मिज़ की पत्नी मरीस को कोई सुपरविमेन कहना गलत नहीं होगा क्योंकि 2018 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के 4 महीने बाद ही वो मैच लड़ने रिंग में उतर आई थीं। मरीस ने WWE लाइव टीवी पर अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की थी।पूर्व चैंपियन ने 2019 में एक बार फिर कहा था कि वो प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। दूसरी बार माँ बनने के बाद उन्होंने WWE में वापसी नहीं की है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने अपना आपा खोया