डब्लू डब्लू ई (WWE) में अक्सर लव ट्रायंगल पर आधारित स्टोरीलाइंस देखी जाती रही हैं जिनमें सुपरस्टार्स की पर्सनल लाइफ को भी शामिल कर लिया जाता है। इसका हालिया उदाहरण रुसेव-लाना-बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन रही थी, जहाँ रुसेव और लाना रियल लाइफ कपल थे।
WWE में ऐसे बहुत से मौके रहे हैं जब रियल लाइफ कपल एक टीम के रूप में रिंग में नजर आए हों लेकिन कुछ मोमेंट्स ऐसे भी रहे हैं जब रियल लाइफ कपल एक-दूसरे के दुश्मन बंगे हों।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जिंदर महल मैच लड़ सकते हैं
इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 5 रियल लाइफ कपल्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो स्टोरीलाइंस के आधार पर एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं।
# WWE में विंस मैकमैहन और लिंडा मैकमैहन
अगर आप WWE के एटीट्यूड एरा से वाकिफ हैं तो आप भलीभांति जानते होंगे कि मैकमैहन परिवार को उन दिनों एक अजीब परिवार के रूप में देखा जाता था। विंस की दुश्मनी ना केवल उनके पुत्र शेन मैकमैहन से बल्कि बेटी स्टैफनी और पत्नी लिंडा मैकमैहन से भी रही थी।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ दुश्मनी के दिनों में भी लिंडा, ऑस्टिन के साथ थीं। इसी फ्यूड के दौरान लिंडा मैकमैहन ने ऑस्टिन को कंपनी का CEO करार दे दिया था।
वहीं एक समय ऐसा भी आया जब विंस का दूसरी विमेंस सुपरस्टार्स के साथ चक्कर चल रहा था और लिंडा इस बात से भलीभांति वाकिफ थीं।