जिंदर महल ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सफलता हासिल की है। अपने शुरुआती करियर में जिंदर को जॉबर की तरह उपयोग किया गया। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और इंडिपेंडेंट रहकर जबरदस्त काम किया। WWE में उन्होंने फिर कदम रखा और इस बार उनकी किस्मत बदल गयी।
उन्होंने रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा किया और बेल्ट को लंबे समय तक अपने पास रखा। इसके अलावा उन्होंने रेसलमेनिया में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर भारतीय दर्शकों को निराश नहीं किया। बाद में उन्होंने रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और फिर वो 24/7 टाइटल की रोचक स्टोरीलाइन में भी आए।
ये भी पढ़ें:- कैसे WrestleMania 36 के बाद WWE का रोमांच दोगुना हो गया?
चोट के चलते जिंदर महल बाहर हो गए और महीनों बाद रॉ के अंतिम एपिसोड में उन्होंने वापसी की। इस भारतीय स्टार को फैंस अच्छी स्टोरीलाइन में देखना चाहते हैं। कुछ ऐसे स्टार्स है जो जिंदर महल के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें जिंदर महल का अगला प्रतिद्वंदी होना चाहिए।
#3 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस को रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस पर बड़ी जीत मिली थी और इसके बाद वो WWE के एक्शन में नजर नहीं आए हैं। WWE के पास उनके लिए अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं होगी। इस वजह से शायद वो नजर नहीं आ रहे हैं।
अब जिंदर महल वापसी कर चुके हैं और वो एक हील है। ऐसे में उन्हें प्रतिद्वंदी के रूप में एक बेबीफेस की जरूरत होगी और इस समय रॉ में केविन ओवेंस से अच्छा बेबीफेस कोई नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक इस समय मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा है। इस बड़े मैच के बाद उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत होगी जहां कोई बड़ा स्टार उनके प्रतिद्वंदी के रूप में मौजूद हो।
ऐसे में जिंदर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ब्लैक के साथ वो शानदार स्टोरीलाइन दे सकते हैं। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी आयोजित होगा और उस इवेंट में ये दोनों स्टार्स किसी भी स्टिप्युलेशन के साथ मैच लड़ सकते हैं।
#1 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर इस समय बेबीफेस है और वो WWE चैंपियन है। ऐसे में अगर कंपनी जिंदर महल का रिटर्न खास बनाना चाहती है तो उन्हें ड्रू के साथ बुक किया जा सकता है।
ड्रू और जिंदर पहले एक ही फैक्शन का हिस्सा थे। जिंदर किसी सैगमेंट में आकर ड्रू से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा सकते हैं और बाद में अटैक करके उन्हें अपना अगला दुश्मन बन सकते हैं। दोनों के बीच दर्शक एक मैच देखना जरूर पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो AEW के पहले TNT चैंपियन बन सकते हैं