एक प्रोफेशनल रेसलर होना जितना आसान दिखता है उतना आसान होता नहीं है। उन्हें लगातार चोटों से जूझना पड़ता है और कई बार तो इन्हीं चोटों के कारण उन्हें रिटायर भी होना पड़ता है।
बहुत से नाम ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के चरम समय पर रहते प्रो रेसलिंग को अलविदा कहा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ बड़े नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनकी रिटायरमेंट देख फैंस अपने आँसू नहीं रोक पाए थे।
ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में AEW में जा चुके हैं
# रिक फ्लेयर
रेसलमेनिया 24 से एक दिन पहले ही रिक फ्लेयर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था लेकिन रेसलमेनिया में शॉन माइकल्स के साथ मैच में उनका करियर दांव पर लगा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। उनकी हार के बाद ही पूरा लॉकर रूम और एरीना में मौजूद हजारों फैंस अपने आँसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# शॉन माइकल्स
रेसलमेनिया 25 में शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक को समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन द डेड मैन इस मैच में भी विजयी साबित हुए। इससे अगले रॉ एपिसोड में माइकल्स ने रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहा, लेकिन सबसे भावुक लम्हा तब आया जब ट्रिपल एच ने उन्हें पीछे से आकर गले से लगाया था। हालांकि संन्यास से वापस आकर माइकल्स ने एक मैच लड़ा था जो अंडरटेकर और केन के खिलाफ था।
# डेनियल ब्रायन
रेसलमेनिया 30 के समय डेनियल ब्रयान की येस मूवमेंट चरम पर थी और उन्होंने एक ही इवेंट में बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स को मात दी थी। कुछ समय बाद उन्हें चोट के कारण ना केवल टाइटल त्यागना पड़ा बल्कि संन्यास भी लेना पड़ा था। भावुक रिटायरमेंट स्पीच के बाद वो खुद अपने आँसुओं पर काबू नहीं रख पाए और पूरा लॉकर रूम उनका धन्यवाद व्यक्त करने बाहर आ चुका था। अब इनकी वापसी हो चुकी है।
# पेज
एक शो के दौरान साशा बैंक्स की किक से पेज चोटिल होकर नीचे गिर पड़ी थीं और मैच को तुरंत प्रभाव के साथ रोक दिया गया था। रॉ एपिसोड में उन्होंने बताया कि चोट बेहद गंभीर है जिसके कारण उन्हें रिटायरमेंट लेनी पड़ रही हैं।
हालांकि उसके बाद उन्होंने मैनेजर के रूप में वापसी जरूर की लेकिन रिटायरमेंट स्पीच के दौरान पेज समेत फैंस भी अपने आँसू नहीं रोक पा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं
# ऐज
रेसलमेनिया 27 में ऐज और अल्बर्टो डेल रियो का मैच हुआ और किसी ने नहीं सोचा था कि ये ऐज के करियर का आखिरी मैच होने वाला है। कुछ दिन बाद अपनी MRI रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
पूरे एरीना में "Thank You Edge" चैंट हो रहा था, ऐज भी अपने आँसुओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन असफल साबित हुए। खैर अब पूरे 9 साल बाद यानी साल 2020 में वो WWE में एक बार फिर वापस आ चुके हैं।