4 चीजें जो WWE Backlash पीपीवी में जरूर होनी चाहिए

WWE बैकलैश 2020
WWE बैकलैश 2020

डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) पीपीवी 2020 अब कुछ ही दिन की दूरी पर है जिसके लिए कई बड़े और दिलचस्प मैचों की पुष्टि की जा चुकी है। ड्रू मैकइंटायर के WWE टाइटल डिफेंस से लेकर ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच तक इस इस इवेंट में होने वाले हैं।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि बैकलैश पीपीवी 2020 का मैच कार्ड धमाकेदार है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसी कुछ चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो आगामी इवेंट में जरूर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE बैकलैश में हो सकती है

मिज़ और मॉरिसन को WWE में अलग हो जाना चाहिए

यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

WWE में वापसी करने के बाद जॉन मॉरिसन, मिज़ के पार्टनर के रूप में ही नजर आए हैं और इस बीच वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी बने। बैकलैश पीपीवी में वो मिज़ के साथ मिलकर 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।

अगर मिज़-मॉरिसन अलग हो जाते हैं तो WWE यहाँ से एक्सट्रीम रूल्स के लिए मिज़-स्ट्रोमैन-मॉरिसन के बीच ट्रिपल थ्रेट या फिर मॉरिसन और स्ट्रोमैन के बीच सिंगल्स टाइटल फ्यूड की शुरुआत कर सकती है। क्योंकि समरस्लैम अभी काफी दूर है और कंपनी के पास स्ट्रोमैन के चैलेंजर के रूप में कोई सुपरस्टार भी मौजूद नहीं है।

असुका की जीत

असुका vs नाया जैक्स
असुका vs नाया जैक्स

मनी इन द बैंक पीपीवी के अगले रॉ एपिसोड में बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि कर रॉ विमेंस टाइटल छोड़कर असुका को दे दिया था। अब उन्हें बैकलैश पीपीवी में नाया जैक्स के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

असुका को इस मैच में जीत इसलिए मिलनी चाहिए क्योंकि फिलहाल परिस्थितियां नाया के चैंपियन बनने के अनुकूल नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर अगर असुका ही चैंपियन बनी रहती हैं तो उनकी इस जीत को कायरी सेन को लगी चोट के बदले के रूप में भी देखा जा सकेगा, जिससे फैंस को जाहिर तौर पर बहुत खुशी मिलेगी।

WWE चैंपियनशिप मैच में किसी की क्लीन तरीके से हार नहीं

मैकइंटायर vs लैश्ले
मैकइंटायर vs लैश्ले

WWE बैकलैश पीपीवी 2020 में ड्रू मैकइंटायर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। मैकइंटायर फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं इसलिए एक अभी एक हार उन्हें काफी नुकसान पहुँचा सकती है।

वहीं लैश्ले को लंबे समय बाद अच्छा मोमेंटम प्राप्त होना शुरू हुआ है इसलिए MVP का इस मैच में दखल जरूर होना चाहिए। जो ये सुनिश्चित करेगा कि मुकाबला डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हो और किसी के कैरेक्टर को नुकसान ना पहुंचे।

ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल

असुका पर शार्लेट का अटैक

असुका vs शार्लेट
असुका vs शार्लेट

इस हफ्ते रॉ में शार्लेट और असुका के मैच के बाद ये तो साफ हो चला है कि WWE बैकलैश के बाद इनके बीच बड़ी दुश्मनी जन्म लेने वाली है और इसकी शुरुआत के लिए बैकलैश पीपीवी से बेहतर जगह फिलहाल शायद कोई दूसरी नहीं हो सकती।

संभव है कि असुका की नाया जैक्स पर बड़ी जीत के बाद शार्लेट, रॉ विमेंस चैंपियन पर अटैक कर सकती हैं। जिससे चैंपियन को एक ऐसा चैलेंजर मिल जाएगा जिससे रॉ विमेंस टाइटल की अहमियतता भी बढ़ जाएगी, जो बैकी के जाने के बाद कम होती नजर आई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now