सऊदी अरब में हुआ WWE का पे-पर-व्यू सुपर शोडाउन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सुपर शोडाउन में फैंस को जैसे मुकाबलों का इंतजार था यह बिल्कुल वैसा ही पीपीवी था। शो में कई बड़े मुकाबले देखने को मिले जिनके नतीजे और भी दिलचस्प थे।सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस ने जहां अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया वहीं अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को हराकर साबित किया कि वह क्यों रैसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज हैं। इसके अलावा कोफी किंग्सटन ने भी अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।कुल मिलाकर देखा जाए तो सुपर शोडाउन काफी शानदार पीपीवी रहा। शो में लगभग हर चीज की बुकिंग काफी शानदार की गई थी लेकिन यह कहना की शो में गलतियां नहीं हुई ये गलत होगा। हर शो में कुछ न कुछ गलतियां हो जाती है जिन्हें शायद फैंस नज़रअंदाज कर देते हैं।इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे सुपर शोडाउन पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।एंड्राडे का मूनसॉल्ट(moonsault)सुपर शोडाउन में फिन बैलर डीमन अवतार में नज़र आए जहां उनका मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे से हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी लेकिन एंड्राडे की एक गलती कैमरे में कैद हो गई।एंड्राडे ने टॉप रोप से बैलर पर मूनसॉल्ट मूव देने की कोशिश की लेकिन रिंग में वह उसे सही तरीके से नहीं कर पाए। इस मूव के दौरान एंड्राडे के पैर सही जगह नहीं पड़े जिसके चलते यह मूव गलत हो गया। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एंड्राडे ने फिन बैलर को मूनसॉल्ट देने की नाकाम कोशिश की।pic.twitter.com/7GpiQOnvD4— callum hopkin (@uncle_callum) June 7, 2019फिन बैलर बनाम एंड्राडे के बीच हुए इस मुकाबले में फिन बैलर ने जीत हासिल की और इंटरकॉन्टिनेंटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं