डीमन किंग के रूप में फिन बैलर के लिए WWE में 3 ड्रीम मुकाबले

THE DEMON KING

फिन बैलर WWE में पहले यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं लेकिन चोट के कारण उन्हें जल्द ही टाइटल गंवाना पड़ा। इसके अलावा फिन बैलर के पास NXT टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक होल्ड करने का रिकॉर्ड भी है। फिन बैलर उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिन्हें रिंग में फैंस का काफी समर्थन मिलता है। वह फैंस के सबसे पंसदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं।

हालांकि फिन बैलर को फैंस डीमन किंग के रूप में ज्यादा देखना पसंद करते हैं लेकिन डीमन किंग के रूप में फैंस को उनके ज्यादा मुकाबले देखने को नहीं मिले। WWE को चाहिए कि वह फिन बैलर को डीमन किंग के रूप में मुकाबलों में बुक करें। इसी कड़ी में हम बात करेंगे डीमन किंग के WWE में 3 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं।

जॉन सीना

John Cena vs Finn Balor

इस साल के शुरूआत में हमनें फिन बैलर और जॉन सीना के बीच एलिमिनेशन चैंबर क्वालीफाइंग के लिए मुकाबला देखा था, जिसमें जॉन सीना ने फिन बैलर को हराया था और चैंबर मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। हम सीना बनाम फिन बैलर का मुकाबला पहले ही देख चुके हैं ऐसे में इनके बीच फिर से होने वाला मुकाबला ड्रीम मुकाबला नहीं होगा।

WWE को चाहिए कि वह फिन बैलर को डीमन किंग के रूप में जॉन सीना के साथ मुकाबले में बुक करे। हालांकि सीना अभी हॉलीवुड में अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी है लेकिन जैसे ही वह वापसी करते हैं तो डीमन किंग के रूप में फिन बैलर उनके लिए अच्छा विकल्प साबित होंगे। हम जानते हैं कि डीमन किंग के रूप में फिन बैलर एक अच्छे हील के रूप में नज़र आते हैं और सीना तो बेबीफेस हैं ही। ऐसे में यह वाकई यह एक ड्रीम मुकाबला होगा।

youtube-cover

द रॉक

The Rock

यह शायद बताने की जरूरत नहीं कि प्रो-रैसलिंग में द रॉक एक बहुत बड़ा नाम हैं। इसके अलावा द रॉक पूरी दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। रैसलिंग करियर में अपार सफलता हासिल कर द रॉक हॉलीवुड में भी नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। द रॉक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो एक रैसलर के करियर को सुधार सकते हैं।

अगर डीमन किंग को द रॉक के साथ मुकाबला करने का मौका मिलता है तो डीमन किंग के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है। द रॉक के साथ डीमन किंग का एक मुकाबला उनके करियर को बिग पुश देगा जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार है। हालांकि इस मुकाबले के होने की बेहद कम उम्मीद है क्योंकि द रॉक अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं ऐसे में रैसलिंग के लिए समय निकालना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर

Finn Balor

सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel इवेंट के लिए WWE ने द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में बुक किया है जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल हैं। इसके अलावा लैसनर UFC में अपनी फाइट के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

लैसनर के जाने से पहले अगर WWE फिन बैलर को लैसनर के साथ डीमन किंग के रूप में बुक करे तो निश्चित रूप से यह एक ड्रीम मुकाबला होगा लेकिन इस मुकाबले के होने की काफी कम उम्मीद है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications