द रॉक
यह शायद बताने की जरूरत नहीं कि प्रो-रैसलिंग में द रॉक एक बहुत बड़ा नाम हैं। इसके अलावा द रॉक पूरी दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। रैसलिंग करियर में अपार सफलता हासिल कर द रॉक हॉलीवुड में भी नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। द रॉक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो एक रैसलर के करियर को सुधार सकते हैं।
अगर डीमन किंग को द रॉक के साथ मुकाबला करने का मौका मिलता है तो डीमन किंग के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है। द रॉक के साथ डीमन किंग का एक मुकाबला उनके करियर को बिग पुश देगा जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार है। हालांकि इस मुकाबले के होने की बेहद कम उम्मीद है क्योंकि द रॉक अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं ऐसे में रैसलिंग के लिए समय निकालना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।
Edited by विजय शर्मा