3 भारतीय WWE Superstars के मैच जिन्हें कोई मिस नहीं करना चाहेगा

3 indian wwe superstars big matches
भारतीय सुपरस्टार्स के WWE में 3 बड़े मैच

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और 180 से भी अधिक देशों में कंपनी के शोज़ प्रसारित किए जाते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में प्रमोशन में विदेशी रेसलर्स की संख्या बढ़ी है। एशिया से लेकर यूरोप और अफ्रीकी महाद्वीपों से रेसलर्स यहां आकर सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर रहे हैं।

Ad

इस लिस्ट में भारत भी पीछे नहीं है क्योंकि इस समय देश के कई नामी सुपरस्टार्स कंपनी में काम कर रहे हैं। वहीं भारत में इस प्रमोशन के फैनबेस को देखते हुए भारतीय रेसलर्स को टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच देने पर विचार किया जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 भारतीय WWE सुपरस्टार्स के मैचों के बारे में, जिन्हें कोई मिस नहीं करना चाहेगा।

#)WWE में Roman Reigns से भिड़ने की इच्छा जता चुके हैं Veer Mahaan

Ad

वीर महान इस समय द इंडस शेर का हिस्सा रहते हुए एक टैग टीम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल जब उन्हें सिंगल्स पुश दिया जा रहा था तब फैंस भी उनके विलेन किरदार को काफी पसंद कर रहे थे। दुर्भाग्यवश अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया।

मगर आपको याद दिला दें कि वीर ने एक इंटरव्यू में रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था कि उनका ये सपना एक दिन जरूर पूरा होगा। पिछले साल वीर ने जिस किरदार में काम किया, उसे देखकर लग रहा था जैसे वो एक बड़ा सुपरस्टार बनने के अथक प्रयास कर रहे हैं। अगर भविष्य में वीर को उसी मॉन्स्टर किरदार में बिल्ड किया जाए तो उनका रोमन के साथ मैच जरूर यादगार बन सकता है।

#)सौरव गुर्जर उर्फ सांगा vs ओमोस

Ad

सौरव गुर्जर उर्फ सांगा साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं और NXT में काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। उनका 6 फुट 8 इंच लंबा कद और करीब 136 किलो का वजन उन्हें रोस्टर के सबसे लंबे और तगड़े रेसलर्स में से एक बनाता है। सांगा अभी तक रिंग में अपनी बेहिसाब ताकत के दम पर दुश्मनों का बुरा हाल करते आए हैं।

मगर रोस्टर में उनके अलावा भी कई तगड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, जिनमें से एक का नाम ओमोस है। द नाइजीरियन जायंट के नाम से मशहूर ओमोस 7 फुट 3 इंच लंबे हैं। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का भी जीतना मुश्किल कर दिया था। इसलिए सोचिए सांगा के साथ उनकी ताकत की भिड़ंत भी बहुत धमाकेदार रह सकती है।

#)जिंदर महल vs ब्रॉक लैसनर

Ad

जिंदर महल इस समय WWE में काम कर रहे सबसे अनुभवी भारतीय रेसलर हैं। उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा था और उसके अगले साल यूएस चैंपियन भी बने। आपको बता दें कि एक समय पर Survivor Series 2017 में जिंदर का सामना ब्रॉक लैसनर से होने वाला था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही प्लान में बदलाव कर दिया गया।

2017 में चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल ने एक इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर को अपना ड्रीम अपोनेंट बताया था। लैसनर हमेशा से कंपनी के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक बने रहे हैं, वहीं जिंदर महल ने भी लोगों को अपनी फिटनेस का दीवाना बना लिया है। खासतौर पर भारतीय फैंस इस बड़े मुकाबले को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे और ये मैच जिंदर को एक रेसलर के तौर पर बहुत फायदा भी पहुंचा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications